कपिल के शो में पिता सलीम ने खोली सलमान की पोल, बताया नकल से पास होते थे ‘दबंग खान’
'द कपिल शर्मा शो' लंबे अर्से से लोगों को हंसाने का काम कर रहा है। यहां अक्सर सेलेब्स ठहाके लगाते नजर आते हैं। एक बार सलमान अपने दोनों भाई और पिता के साथ शो में पहुंचे थे। शो में दोनों भाई अरबाज-सुहैल और पिता सलीम खान के साथ पहुंचे सलमान खान ने खूब मस्ती की थी। इस दौरान पिता सलीम ने सलमान को लेकर कई खुलासे किये।