नई दिल्ली: Nissan India ने अपनी मिड साइज suv Nissan Kicks का फाइनली प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। चेन्नई प्लांट में बनाई जा रही इस कार को अगले साल की शुरूआत यानि जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाना है। आपको बता दें कि इस 5 सीटर suv का ग्राउंड क्लीयरेंस इसकी usp है यानि शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस की वजह से ये कार ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर भी फर्राटा भर सकती है।