चेन्नई. {PKG}राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु रजत के रविवार को वालाजाह रोड स्थित कलैवानर अरंगम में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को साहित्य एवं पत्रकारिता के लिए ‘द लीजेंड ऑफ राजस्थानÓ सम्मान से सम्मानित किया। उनके अलावा यह सम्मान अजंता फार्मा के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल को टे्रड एंड इंडस्ट्री तथा राष्ट्रीय बिलियड्र्स चैम्पियन सौरभ कोठारी को खेल जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए दिया गया।