Vivek Bindra Wife Video: फेमस यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की निकल गई हेकड़ी! पत्नी का 1 मिनट 16 second का वीडियो फिर वायरल
Vivek Bindra Wife Video Viral: फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मशहूर यूट्यूबर और लाइफ कोच विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्‍नी से मारपीट आरोप में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। उनपर अपनी पत्‍नी यानिका से मारपीट करने का आरोप है। इस मामले में सिक्‍यॉरिटी गार्ड, पड़ोसी समेत चार लोगों को गवाह बनाया गया है। साथ ही कई सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने बतौर साक्ष्य शामिल किए हैं। इसके पहले विवेक ने कहा था ‌कि विरोधी साजिश रचते रह जायेंगे, मैं इतिहास रचता जाऊंगा। लेकिन चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब मामला अदालत में चला गया है। जैसे ही यह मामला फिर आया विवेक की पत्नी यानिका का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल होने लगा। जिसमें विवेक अपनी पत्नी से मारपीट कर रहे हैं। और पत्नी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। वीडियो: