नई दिल्ली: Xiaomi जल्दी ही अपने स्मार्टफोन्स में नया Patrika .com/tags/miui-10/”>MIUI 10 अपडेट देने वाली है। नए MIUI 10 की अगर बात करें तो स्पीड, डिजाइन और साउंड के साथ कई नई चीजों को एड किया गया है। वहीं Xiaomi ने निफ्टी फिचर्स के साथ जेस्चर और प्रोग्रेसिव वेब एप्स फीचर की भी सुविधा जोड़ी है। MIUI 10 तीन तरह के एस्पेक्ट रेशियो पर काम करेगा जो 18:9, 19:9 और 16:9 है। Xiaomi ने अपने कैमरा सॉफ्टवेयर पर भी काम किया है जिससे सिंगल लेंस की मदद से पोट्रेट मोड में फोटो लिया जा सकेगा। बता दें कि MIUI 10 का नया फीचर Xiaomi के पुराने फोन्स में भी दिया जाएगा। आइए इस वीडियो के जरिए जानते हैं 15 सिंगल-लेंस कैमरा स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें पोर्ट्रेट मोड फीचर मिलेगा।