शख्स बजा रहा था गिटार, धुन सुन तोता भी छेड़ने लगा राग, देखें मजेदार वीडियो
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक तोता गाना गाते दिख रहा है।इस वीडियो को रैक्स चैपमैन ने शेयर किया है। वीडियो में दिख रखा है कि एक शख्स ने गिटार बजा रहा हैं और उसकी धुन के साथ गाना गा रहा है।