झुंझुनूं. जिले के पचलंगी क्षेत्र के मंडावरा गांव में स्थित शिवलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में झुंझुनूं जिला पॉवर व वेटलिङ्क्षफ्टग जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अन्तिम दिन गुरुवार को प्रतियोगियों में अनेक भार वर्ग में वजन उठाकर पदक जीते ।झुंझुनूं जिला वेटलिङ्क्षफ्टग सचिव व शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पॉवर लिङ्क्षफ्टग 19 वर्ष आयु वर्ग 66 किग्रा भार वर्ग में गुढ़ागौडज़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तरुण कुमार प्रथम रहे । शिवलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा के कृष्ण कुमार दूसरे स्थान पर व शक्ति ङ्क्षसह तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर भाग लेंगे। प्रतियोगिता में संगीता जोया, सरोज जाखड़, लक्ष्मी मीणा, लालाराम, मनोहर लाल, मूलचन्द , जुग्गी कुमारी, राजेश कुमार, विष्णु मीना, ललिता मीना,शंकर लाल सहित अन्य कोच रहे।
जिलास्तरीय बॉल बैड मिंटन प्रतियोगिता
चिड़ावा. चौधरी कॉलोनी स्थित रङ्क्षवद्र एकेडमी स्कूल, चिड़ावा में 66वीं जिलास्तरीय बॉल बैडङ्क्षमटन 14 वर्षीय (छात्र/छात्रा) प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितरामङ्क्षसह काला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद् जयनारायण बेदवाल ने की। विशिष्ठ अतिथि पूर्व डीईओ अमरङ्क्षसह पचार, पालिका उपाध्यक्ष अभय बडेसरा, पार्षद रजनीकांत मान, मुकेश पूनियां, धर्मपालङ्क्षसह और जगदेव खरडिय़ा थे। आरंभ में संस्था के प्रमोद बेदवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों को ईमानदारी और लगन से खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में छह और छात्रा वर्ग में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। बालिका वर्ग के उद्घाटन मैच में रवींद्र एकेडमी स्कूल की टीम ने राजकीय उमावि फरट को 35-18 से परास्त किया। संचालन शारीरिक शिक्षक राजवीर सांगवान ने किया। निर्णायक मंडल के संयोजक प्रवेश कुमार, देवेंद्र कुल्हरी, कमला देवी, सुनील वर्मा, धर्मपाल बेदवाल, नागरमल पायल, प्रतापङ्क्षसह बांगड़वा आदि उपस्थित रहे।
रग्बी प्रतियोगिता की विजेता टीम का सम्मान
चनाना ञ्चपत्रिका. जिलास्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के 17 वर्षीय बालिका वर्ग में राजकीय उमावि चिड़ासन की टीम के जिलास्तर पर प्रथम रहने पर खिलाडिय़ों और टीम प्रभारी का सम्मान किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य नरेश झाझडिय़ा ने की। मुख्य अतिथि दलीप तोगडिय़ा थे। विशिष्ट अतिथि सुनील महला चिड़ासन, अमित पायल, राजेंद्र तोगडिय़ा, सुबेदार रामङ्क्षसह पायल, थे। कार्यक्रम में राजेश झाझडिय़ा, धर्मेंद्र बुगालिया, सुरेश झाझडिय़ा, मो.हनीफ खां, महेश मील, अमीलाल लंबोरिया, होशियारङ्क्षसह लांबा, सुरेंद्र काजला, दयानंद खटकड़ और विकास मेघवाल ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य झाझडिय़ा ने बताया कि खिलाड़ी हिमांशु महरिया, सानिया महला, प्रियंका महरिया, आरती महरिया का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।
तीरंदाजी व साइकल प्रतियोगिता का उद्घाटन
खेतड़ी . सेफरागुवार के टैगोर पब्लिक स्कूल संस्थान परिसर में गुरुवार को जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र व छात्रा तीरंदाजी एवं साईकङ्क्षलग प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता के संयोजक कुरडाराम वर्मा ने बताया कि समारोह में मनोज कुमार घुमरिया मुख्यअतिथि थे तथा अध्यक्षता हनुमान जाखड़ ने की। पंचायत समिति सदस्य हजारीलाल मीणा, सुरेन्द्र फौजी व शौकत अली विशिष्ट अतिथि थे। संस्था प्रधान राजेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता चार दिन चलेगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर साईकङ्क्षलग प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड में दिशा चौधरी बबाई तथा प्रियांशु चनाना प्रथम रहे तथा तीरंदाजी में छात्रा नियति प्रथम रही। इस मौके पर शरीफ अली, बलबीर मीणा, मुकेश यादव, भूपेन्द्र पारीक, कविता तंवर, भूपेश सोनी, सरोज मीणा, मुकुल पारीक, रवि कुमावत, कमलेश तंवर, संजू खन्ना, मनिषा पारीक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। संचालन संजय भावरिया ने किया।