जिला न्यायालय इंडियन मुजाहिद्दीन के 8 खतरनाक आंतकी कडी़ सुरक्षा के साथ न्यायालय में पेश । मोहम्मद अम्मार यासीर को सुनाया आरोप । वकार अजहर और साकिब अंसारी जोधपुर से बाहर होंने से नहीं लाए गए। आतंकवादियों के खिलाफ चलेगा देशद्रोही का मुकदमा जोधपुर । मुम्बई ब्लास्ट और हैदराबाद धमाके के दस मुख्य आरोपियों में से आठ खूंखार आतंकवादियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के साथ अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश जेपीएन पुरोहित की अदालत में बुधवार को पेश किया ।