2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

Nagar Nigam: अध्यक्ष ने मीडिया को किया बाहर, परिषद की बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष ने जुगलबंदी से किया ये काम, देखें वीडियो

- नगर निगम में सोमवार को हुई परिषद की बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष की खासी जुगलबंदी दिखी। नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने परिषद की कार्रवाई का कवरेज करने मीडिया कर्मियों को बाहर कर दिया और यह कहा कि परिषद के बाहर ऊपर बैठाया जाए। गुपचुप तरीके से बजट पास हो गया। - इस मामले में विपक्ष भी मौन रहा। मीडिया को जहां पर स्थान नियत किया गया था वह पीछे का हिस्सा था और वहां पर लगे साउंड बॉक्स में कुछ सुनाई भी नहीं दे रहा था। ऐसे में मीडिया कर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। - सोमवार की दोपहर दो बजे से नगर निगम संतोष शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रगीत से परिषद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 20, 2019

कटनी. नगर निगम में सोमवार को हुई परिषद की बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष की खासी जुगलबंदी दिखी। नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने परिषद की कार्रवाई का कवरेज करने मीडिया कर्मियों को बाहर कर दिया और यह कहा कि परिषद के बाहर ऊपर बैठाया जाए। गुपचुप तरीके से बजट पास हो गया। इस मामले में विपक्ष भी मौन रहा। मीडिया को जहां पर स्थान नियत किया गया था वह पीछे का हिस्सा था और वहां पर लगे साउंड बॉक्स में कुछ सुनाई भी नहीं दे रहा था। ऐसे में मीडिया कर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार की दोपहर दो बजे से नगर निगम संतोष शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रगीत से परिषद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। आयुक्त की अनुपस्थिति में बैठक का मुद्दा उछला। इसके बाद बैठक शुरू होते है सबसे पहले नगर निगम के कर्मचारियों को दिए जाने वाले सातवें वेतनमान एरियर्स भुगतान की घोषणा की गई। मिशन चौक फ्लाइओवर के समकक्ष लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अंडर ब्रिज में राशि भुगतान को लेकर मामला गूंजा। इसमें 60 लाख रुपये अतिरिक्त प्रावधान को लेकर पार्षद मिथलेश जैन ने नगर निगम उपायुक्त अशफाक परवेज को घेरा। इसके बाद बजट की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान महापौर ने बजट अभिभाषण को पढ़ा। कांग्रेस पार्षदों को बजट की कॉपी न दिए जाने पर आपत्ति जताई। इसके बाद बजट की कॉपी उपलब्ध कराई गई। काफी हंगामे के बीच ननि अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने 7 अरब 26 करोड़ 48 लाख 91 हजार का बजट को पास किया।

 

जाम से कराह रही इस शहर की जनता, अंडरपाथ निर्माण में सामने आई निगम की बड़ी बेपरवाही, तीन साल पहले बना था प्रस्ताव

 

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
प्रस्ताव में शामिल मप्र आउटडोर विज्ञापन, विघटित सुधारान्यास (नगर पालिक निगम कटनी) द्वारा विभन्ना योजनाओं में भूखंडों, भवनों के लीज नवीनीकरण, स्वकर प्रणाली के अंतर्गत 2019-20 संपत्तिकर कर दर निर्धारण, अमानक प्लास्टिक के उपयोग, विक्रय एवं भंडारण पर प्रतिबंध लगाने एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन पर दांडिक कार्रवाई, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध, प्रधानमंत्री आवास योजना में एएचपी घटक के अंतर्गत इडब्ल्यूएस हितग्राहियों के ऋण स्वीकृत कराने के लिए त्रिपक्षीय अनुबंध, मैला टैंकर की दर निर्धारण पर चर्चा हुई।

 

जीआरपी के हाथ लगे डकैत, सराफा कारोबारी व नेता की दुकान से बरामद हुए जेवर, कई चोरियों का हो सकता है खुलासा

 

कांग्रेस पार्षदों ने नहीं किया सांसद का स्वागत
परिषद की कार्रवाई को रोककर सांसद वीडी शर्मा का स्वागत किया गया। एमआइसी सदस्य अभिषेक ताम्रकार निगम अध्यक्ष को सांसद का स्वागत करने कहा। जब अध्यक्ष ने मना किया तो अभिषेक ने क्षमा मांगी। अभिषेक ताम्रकार ने पार्षद मौसूफ अहमद को स्वागत करने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। मौसूफ ने कहा कि स्वागत सत्कार का नियम होता है। सत्कार अधिकारी कार्यक्रम का संचालन करते, वह स्वागत कराते। पहले स्वागत महापौर फिर नेता प्रतिपक्ष उसके बाद एमआइसी सदस्य व उसके बाद पार्षदों को स्वागत करना था। यह नियम विरुद्ध रहा। कांग्रेसियों का कहना था कि जबसे सांसद बने हैं शहर के लोगों को लाभ नहीं मिला, स्वागत योग्य काम नहीं किया। जन समस्याओं का समाधान कराएंगे तो हम उनका अभिनंदन करेंगे। अभिषेक ताम्रकार ने कहा कि लगातार बजट बैठक ना होने के कारण नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों के प्रस्तावित विकास कार्यों में बजट रिपोर्ट नहीं लग पा रही है। विपक्ष द्वारा अनावश्यक शोर शराबा किया गया। सांसद का विरोध निंदनीय है।

 

शिक्षक के तबादले पर बोले बच्चे: मास्साब के स्थानांतरण से स्कूल आने का नहीं करता मन, कलेक्टर ने कही ये बात

 

खास-खास:
– नगर निगम को राजस्व की आय 73 करोड़ 69 लाख 43 हजार रुपये है, प्रस्तावित बजट 7 अरब 26 करोड़ 57 लाख 41 हजार रुपये।
– कार्यक्रम व्यय में खर्च होंगे 59 लाख रुपये, पूंजीगत व्यय 6 अरब 52 करोड़ 67 लाख 91 हजार रुपये।
– घर-घर शौचालय निर्माण में खर्च होंगे 6 करोड़ 72 लाख रुपये, स्थापना व्यय में 42 करोड़ 94 लाख 97 हजार का प्रावधान।
– 7 करोड़ 21 लाख 4 हजार रुपये प्रशासनिक व्यय में होंगे खर्च, परिचालन एवं अनुरक्षण में 21 करोड़ 15 लाख 50 हजार का प्रावधान।
– सार्वजनिक प्रकाश में खर्च होंगे 6 करोड़ 45 लाख, वाहन में पांच करोड़ 6 लाख रुपये होंगे खर्च।
– स्वच्छता एवं ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर 35 लाख रुपये होंगे खर्च।
– कांग्रेसियों ने बीजेपी सांसद वीडी शर्मा का विरोध कर सासंद के खिलाफ नारेबाजी कर कटनी से वापस जाने नारे लगाए। नगर निगम में धरने पर बैठ गए।
– पार्षद राजेश जाटव ने मिशन चौक में वैकल्पिक मार्ग, कावसजी वार्ड में विकास न कराने का आरोप मढ़ा।
– महापौर ने कहा 45 वार्ड में हुए विकास कार्य, फग्गू सोनी ने सराफा दुकानों सहित अन्य मुद्दे को उठाया।
– महापौर ने कहा 180 विकास कार्य ऐसे हैं जो अभी शुरू नहीं हुए, ठेकेदारों द्वारा विभिन्न वार्डों में शुरू किया जाना है।
– महापौर के कर्मचारी का सदन में होने का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने किया हंगामा, महापौर शशांक श्रीवातस्व ने बताया निगम कर्मचारी।

 

Religious news: करवा चौथ की तर्ज पर महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए रखा ये व्रत, देखें वीडियो

 

सांसद ने गलत कृत्यों को दिया बढ़ावा-जैन
कांग्रेस नेता मिथलेश जैन ने कहा है कि परिषद में कांग्रेस पार्षद बजट पर विस्तार से चर्चा करना चाहते थे, जिसमें भाजपा पार्षदों द्वारा बाधा डाली गई। पार्षद के रूप में सांसद विष्णु दत्त शर्मा उपस्थित थे। उनके द्वारा भी भाजपा पार्षदों की गलत कृत्यों को बढ़ावा दिया गया। हंगामा होने पर बैठक 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। दोबारा बैठक प्रारंभ होने पर सांसद और महापौर के दबाववस नगर निगम अध्यक्ष ने बिना चर्चा के ही बजट को पास करने का निर्देश दिया। कांग्रेस पार्षदों ने भारी विरोध दर्ज कराया और नगर निगम में नारेबाजी की। सभी कांग्रेस पार्षदों ने सांसद वापस जाओ, लोकतंत्र की हत्या बंद करो आदि नारे लगाए। नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग की कि बजट पर चर्चा नहीं हुई है और बजट पास ही नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में नगर निगम कार्यवाही की कार्य पुस्तिका में गलत कार्यवाही अंकित ना की जाए। इस संबंध में प्रदेश शासन को भी अवगत कराया जाएगी।