कटनी. नव वर्ष पर मेहरबान मेघ, रिमझिम फुहार, सुहाना मौसम, हर तरह हैप्पी न्यू ईयर की गूंज, बधाइयों के संदेश, शहर से लेकर गांव तक चहल-पहल, पार्कों में निकनिक सा माहौल…। यह नजारा रहा शहर में बुधवार का। अवसर था न्यू इयर सेलीब्रेशन का। मंगलवारा की रात में घड़ी की तीनों सुइयों के 12 पर पहुंचते ही नए साल 2020 का आगाज और बीते साल 2019 की विदाई की बेला का संगम हुआ। नव वर्ष आते ही लोग मस्ती व धूम के रंग में रंग गए। देर रात ही बधाईयों का सिलसिला शुरू हुआ जो बुधवार को देर रात तक जारी रहा। बुधवार को नववर्ष की बेला में शहर भर के होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट, पार्कों व अन्य स्थानों पर आयोजित समारोह व कार्यक्रमों में लोगों ने खूब मस्ती की। यहां नए साल के स्वागत के लिए जुट लोगों ने आतिशबाजी की तो किसी ने डीजे पर बज रही धुनों पर नाचकर नए साल का इस्तकबाल किया। युवा-युवती, बच्चों ने स्पेशल पार्टियों का आयोजन किया। बारिश भरा मौसम होने के बाद ही जागृति पार्क, सुरम्य पार्क, विश्राम बाबा, अमकुही की पहाड़ी गुलजार रही।
केक काटकर किया स्वागत
सोमवार को पूरे शहर में नूतन वर्ष पर उत्साह व उमंग का माहौल देखने को मिला। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के सुरम्य पार्क व जागृति पार्क में नए साल का विशेष स्वागत किया गया। जागृति पार्क में नए वर्ष के स्वागत के लिए गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर लोग थिरके। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं व युवक-युवतियों ने भाग लिया। नए वर्ष का स्वागत करने के साथ केक काटा गया। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी। घरों में बधाई का सिलसिला चला। छोटों ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्कूलों-कॉलेजों में रही धूम
नव वर्ष की शुरूआत बुधवार से होने के कारण स्कूल और कॉलेजों में भी खासी चहल-पहल रही। छोटे-छोटे बच्चों के स्कूलों की छुट्टी रही, लेकिन हॉयर सेकंडरी स्कूल व कॉलेज खुले होने से लोगों ने अपने दोस्तों को गले लककर नव वर्ष की बधाई दी, तो वहीं कॉलेज में विद्यार्थियों ने भी जमकर जश्न मनाया। शहर के तिलक कॉलेज, गल्र्स कॉलेज सहित निजी व ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज स्कूलों में नव वर्ष की खासी धूम देखने मिली।
मंदिरों में उमड़ी भीड़
नव वर्ष पर शहर के मंदिर, मस्जिद, चर्च व गुरुद्वारा में भी लोग पहुंचे। नए दिन की शुरुआत अपने ईष्ट के चरणों में चिर झुकाकर किया। शहर के प्रमुख शक्तिपीठ मां जालपा मढिय़ा सहित शीतला माता मंदिर नई बस्ती, आदिशक्ति मंदिर अशोक कॉलोनी, खेरमाता मंदिर खिरहनी, मधई मंदिर, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर गणेश चौक, विश्राम बाबा मंदिर, कोतवाली परिसर स्थित हनुमान मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, सत्यनानरायण मंदिर सहित सीएनआई चर्च, सेंटपॉल चर्च, लखेरा चर्च, बरही रोड गुरूद्वारा, माधवनगर अन्य मंदिरों में अल सुबह से लेकर देदरात तक पूजन का दौर चला। भजन-कीर्तन व प्रसाद का वितरण कर नव वर्ष का स्वागत किया गया।
सोशल मीडिया में दिखा क्रेज
नव वर्ष को लेकर सोशल मीडिया में भी बधाई का खासा क्रेज दिखा। लोगों ने एक दूसरे को वाट्सऐस, फेसबुक, इन्सटाग्राम, हाइक, टेलीग्राम, स्काइप सहित अन्य माध्यमों ने नर्व वर्ष के बधाई संदेश भेजे। जो लोग अपनों से बाहर थे, उन्होंने वीडियो चेटिंग के माध्यम से बधाई दी। सोशल मीडिया में फोटो, सेल्फी, गू्रफी शेयर की लाइक्स बटोरे।
अहमदाबाद के साबरमति नदी की तर्ज पर संवेरगी इस शहर की ‘जीवनदायनी’, 20 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण
हर जगह रहा पिकनिक सा माहौल
शहर के सुरम्य पार्क सहित जागृति पार्क में दिनभर पिकनिक सा माहौल रहा। पार्कों में लोग अपने फैमली व बच्चों के साथ पहुंचे और न्यू ईयर सेलीब्रेट किया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी नव वर्ष पर विभिन्न पर्यटक स्थलों में लोग नववर्ष मनाने पहुंचे। इसके अलावा शहर के सिटी मॉल में भी लोगों ने मूवी, गेम जोन आदि में न्यू ईयर को एजॉय किया।