पूर्व संसदीय सचिव जीतेन्द्र गोठवाल ने आत्म निर्भर भारत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। गोठवाल ने बताया की लोकल को बोकल बनाए। ज्यादा से ज्यादा स्वदेसी को अपनाए । इस संकट की घडी में देश को आत्म निर्भर बनाने में सहयोग दे।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं जिले की योजना अनुसार खंडार मंडल को दिए गए निर्देशानुसार बुथ संपर्क अभियान की शुरुआत श्री चतुर्भुज नाथ रामेश्वर के मंदिर से दर्शन करने के बाद सवाई माधोपुर जिले कोरोना एडवाइजरी का पालन करते हुए प्रत्येक बूथ पर चार मंडल पदाधिकारियों के साथ संपर्क की शुरुआत की गई बड़वास बुथ पर कालूराम मीणा रामफूल मीणा उमेश चंद मीणा निर्मल मीणा आदि कार्यकर्ताओं से मिलकर भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी सरकार के जनहित ब राष्ट्रीय सुरक्षा स्वाभिमान हेतु उठाए गए
कदमों की जानकारी दी गई और भूत कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई इस मौके पर विधानसभा प्रभारी मुरारी लाल वैष्णव खंडार मंडल प्रभारी श्रीमान लादू लाल सैनी मंडल अध्यक्ष गंगा शंकर शर्मा मंडल महामंत्री मोती लाल जाट बीरबल गुर्जर राजेश खटीक मंडल पदाधिकारियों ने प्रतिदिन 8 तारीख से 15 तारीख तक प्रत्येक बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं को जानकारी देने का संकल्प लिया
इसके बाद अनिया ला ग्राम में जाकर गांव बुथ अध्यक्ष प्रकास मीणा एब कार्यकर्ताओं से मिले पादरी तोपखाना गिराज गुर्जर बड़ोद बैरवा बस्ती मीणा बस्ती आदि में कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचाया गया इसी प्रकार प्रति दिन बुथ सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा