प्रमोद सोनी/उदयपुुुर. आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर दौरे के दौरान धौलपुर, अलवर, और भरतपुर में आई मौत की अंधड़़ के मामले में सरकार के त्वरित रूख को साफ किया। कटारिया ने कहा कि सरकार ने चंद घंटोंं में ना सिर्फ पीडि़त लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है बल्कि नुकसान के आंकलन को भी शुरू कर दिया है। कटारिया ने कहा कि मौसम विभाग की पूूर्व सूूचना नहीं होने से आपदा से निपटने की पूूरी तैयारी नहीं की जा सकी थी जिसके चलते प्रदेश में बड़़ा़ा नुकसान हो गया और इसे पूूरी तरह से सुचारू करने में अभी समय लगेगा।