
Lost 9 Kilos in 3 Months Woman shares Pre Workout Diet for Faster Weight Loss
Pre workout meals for weight loss : फिटनेस कोच महताब एकाय (Mahtab Ekay) ने सिर्फ 3 महीने में 9 किलो वजन घटाकर अपनी वेट लॉस (Weight Loss) जर्नी से लोगों को प्रेरित किया है। वे इंस्टाग्राम पर हेल्दी डाइट और वर्कआउट से जुड़े टिप्स साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने प्री-वर्कआउट न्यूट्रिशन के महत्व पर चर्चा की और बताया कि सही भोजन आपके वेट लॉस सफर को तेज कर सकता है।
महताब के अनुसार, फैट लॉस का मूल मंत्र कैलोरी डेफिसिट है, यानी आपको अपने कुल कैलोरी इनटेक से अधिक कैलोरी बर्न करनी होती है। लेकिन अगर आप पहले से ही एक्सरसाइज कर रहे हैं, तो सही प्री-वर्कआउट डाइट सेशन को ज्यादा प्रभावी बना सकती है। सही पोषण आपके एनर्जी लेवल को बनाए रखता है और वर्कआउट को अधिक प्रभावी बनाता है।
यह कॉम्बिनेशन इंस्टेंट एनर्जी और प्रोटीन प्रदान करता है।
जल्दी पचने वाला स्नैक होने के कारण यह वर्कआउट के लिए परफेक्ट है।
अपने पसंदीदा फलों को नॉन-फैट ग्रीक योगर्ट या प्रोटीन पाउडर के साथ ब्लेंड करें।
यह टेस्टी होने के साथ-साथ एनर्जी बूस्टर भी है।
बेरीज को कॉटेज चीज़ या नॉन-फैट ग्रीक योगर्ट के साथ मिलाकर खाएं।
यह प्रोटीन से भरपूर और एनर्जी देने वाला स्नैक है।
राइस केक पर पीनट बटर लगाकर उसके ऊपर केले के स्लाइस रखें।
यह फटाफट पचने वाला और संतोषजनक स्नैक है।
ये शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं, जिससे वर्कआउट प्रभावी बनता है।
ये जल्दी पच जाते हैं और पेट को हल्का रखते हैं, जिससे एक्सरसाइज करने में कोई परेशानी नहीं होती।
महताब ने बताया कि वर्कआउट के दौरान हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि एक गिलास पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर पिएं, ताकि इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस रहें और शरीर बेहतर परफॉर्म कर सके।
अगर आप भी वेट लॉस के सफर पर हैं और वर्कआउट को ज्यादा प्रभावी बनाना चाहते हैं, तो महताब द्वारा बताए गए इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें। सही प्री-वर्कआउट डाइट से न केवल आपकी एनर्जी बढ़ेगी बल्कि आपका वजन भी तेजी से कम होगा।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें। हैं
Published on:
28 Feb 2025 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allवेट लॉस
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
