6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देसी जुगाड़ से कोरोना का इलाज, कूकर से ऐसे ले रहे स्टीम, वीडियो हुआ वायरल

दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने में जुटे हुए है। इस महामारी को लेकर लोग भी बहुत सावधानी बरत रहे है। पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स कूकर की भांप से सब्जियों को सैनेटाइज कर रह था। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने कोरोना से बचनने के लिए जुगाड़ से कूकर से स्टीम लेता हुआ नजर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
jugaad cooker

jugaad cooker

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अपना आतंक मचा रखा है। इस महामारी ने करीब एक साल से दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। इस वायरस ने अब तक लाखों लोगों को आपनी आगोश में ले लिया है। इससे बचने के लिए सरकार समय-समय पर कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रही है। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने में जुटे हुए है। इस महामारी को लेकर लोग भी बहुत सावधानी बरत रहे है। पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स कूकर की भांप से सब्जियों को सैनेटाइज कर रह था। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने कोरोना से बचनने के लिए जुगाड़ से कूकर से स्टीम लेता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें :— महिला ने निकाला गजब का जुगाड़, साइकिल चलाकर पीसती है गेहूं, देखें मजेदार वीडियो

वीडियो को खूब किया जा रहा पसंद
सोशल मीडिया पर यह जुगाड़ू वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसको विनित नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक कूकर गैस पर चढ़ा हुआ है। कूकर की सीटी पर आरओ की पाइप लगी हुई है। जिसको दूसरे कूकर के हेंडिल से जोड़ रखा है। उममें से स्टीम निकल रही है, जिसे वह शख्स लेता नजर आ रहा है। हालांकि यह संक्रमण से बचाने का जुगाड़ कितना असरदार साबित होगा, यह तो कहना मुकिश्ल है। लेकिन यूजर्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और इसको देखकर वे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कोई इसको डॉक्टर बता रहा है तो कोई इन्हें नोबल प्राइज देने के लिए कहा रहा है।

यह भी पढ़ें :— अमेरिका में तैयार हुई अनोखी घड़ी, बताती है दुनिया के पास कितना समय है बचा

इस स्टीम से खत्म होगा कोरोना
इस वीडियो को 23 सितंबर अपलोड किया गया है। अब तक इसको 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही 600 से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स किया गया है। इस वीडियो में एक महिला स्टीम लेने की विधि के बारे में बता रही है। कूकर में आपको कितना पानी लेना है और आरओ पाइप से किस प्रकार से कूकर के ढंक्कन को जोड़ना है। महिला आगे बता रही है कि आपको बहुत देर तक भांप लेनी चाहिए। यह आपके लिए फायदेमद है। महिला कह रही है कि कोरोना वायरस सबसे पहले गले और नाक से असर करता है। इस तरह भांप लेने से कोरोना वायरण खत्म हो जाता है।


यह भी पढ़ें :— इस चूहे ने किया बहादुरी का काम, 'गोल्ड मेडल' से किया सम्मानित