27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 साल से ‘गटर’ में रह रहा है ये कपल, वजह कर देगी परेशान और अंदर का नज़ारा कर देगा हैरान!

गटर को घर में तब्दील करने वाला यह कपल अमेरिका के कोलंबिया का है। इस जोड़े का गटर में रहने का सिलसिला तब शुरू हुआ जब इन दोनों को नशे की लत लग गई थी।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Aug 20, 2018

shocking couple living in gutter for 23 years

23 साल से 'गटर' में रह रहा है ये कपल, वजह कर देगी परेशान और अंदर का नज़ारा कर देगा हैरान!

नई दिल्ली। इस दुनिया में दो तरह के लोग रहते हैं। पहला जिसे अपनी जिंदगी में हर तरह की सुख-सुविधा चाहिए और दुसरे वो जो जितना है उतने में ही खुश रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही कपल के बारे में बताने जा रहे हैं 23 साल से एक गटर को घर बनाकर रह रहा है। जी हां! आपने सही सुना, मिगुअल रेस्ट्रेपो और मारिया गार्सिया नाम के पति पत्नी अपने ब्लैकी नाम के कुत्ता के साथ एक गटर में रहते हैं। जो भी इस कपल के बारे में सुनता है वो हैरान जरूर हो जाता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जोड़ा सीवर में बड़े आराम से अपनी जिंदगी गुजार रहा है।

couple living in gutter for 23 years" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/20/bn_3280200-m.jpg">

जानकारी के लिए बता दें कि, गटर को घर में तब्दील करने वाला यह कपल अमेरिका के कोलंबिया का है। इस जोड़े का गटर में रहने का सिलसिला तब शुरू हुआ जब इन दोनों को नशे की लत लग गई थी। इनकी नशे की लत ने इनकी जिंदगी बर्बाद कर दी इन दोनों से हर किसी ने मुंह मोड़ लिया था। लेकिन जब इनकी आंख खुली तो इनका सबकुछ खतम हो चुका था। इसके बाद धीरे-धीरे इन दोनों ने अपनी जिंदगी सुधारने की कोशिश की और नशे से पीछा छुड़ाया। इनका सब नशे में गवां देने के बाद कोई इनकी आर्थिक तरीके से मदद के लिए आगे नहीं बढ़ रहा था जिसके बाद इन्होंने सीवर में रहने का फैसला किया। यह जोड़ा एक सीवर में रहता है और विलासिता या सांसारिक सुख के साधनों के बावजूद, वे अपने जीवन से संतुष्ट हैं। लेकिन इस गटर में सुविधा का हर समान मौजूद है। मतलब, बिजली, टीवी, किचन, बेड आदि। कहते हैं ना, ‘इंसान जहां रहने लगता है, वो उसे ही अपना घर बना लेता है।’ ऐसा ही इस कपल ने किया। इसके अलावा, हर किसी की तरह, वे त्योहारों और छुट्टियों के दौरान अपने घर को सजाते भी हैं।