इस नौकरी में चप्पल पहनने के लिए मिलेंगे महीने के 400000 लाख रुपए
दुनिया की ऐसी अनोखी नौकरी, जहां पर चप्पल पहनने के लिए हर महीने मिलते हैं 400000 रुपए की मोटी रकम। बस करना होगा ये काम....

दुनिया में हर इंसान मोटी तनख्वाह पाने वाली नौकरी की चाहत रखता है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसी नौकरी भी है, जहां पर सिर्फ चप्पल पहनने के लिए हर महीने की 400000 रुपए सैलरी दी जा रही है। अगर आप नहीं जानते तो आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसी नौकरी को लेकर बताने जा रहे हैं।
अपना अनुभव करना होगा साझा
इस नौकरी में आपको सिर्फ चप्पल पहनकर लोगों को बताना पड़ेगा कि आपको कैसा अनुभव हुआ। अगर आप अपने इस काम में सफल हो गए तो कंपनी आपको हर महीने की 4 लाख रुपए सैलरी देगी। दरअसल, यह नौकरी एक स्लिपर टेस्टर की। अगर आप भी चाहे तो इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बस अप्लाई करते वक्त आपको कंपनी के लिंक पर बताना होगा कि आप इस पद के लिए परफेक्ट क्यों हो? बता दें कि इस कंपनी ने हाल ही दो पदों की रिक्तियां निकाली है, जिसमें एक महिला और दूसरी पुरुष के लिए है।
मुर्दों का शहर कहलाता है यह गांव, जो भी गया आज तक नहीं लौटा, आइए जानें रहस्य
12 घंटे चप्पल पहनने का बताना होगा अनुभव
बताया जा रहा है कि इस जॉब में आपको सिर्फ 12 घंटे चप्पल को पहने रखना है और इसी के साथ ही कंपनी ने एड में लिखा है कि इसके लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट को उनके कंपनी और दूसरे नाईट वियर्स की भी टेस्टिंग करनी होगी। आपको बता दें कि यूके आधारित बेडरूम एथलेक्टिस नाम की इस कपंनी ने पिछले साल भी स्लिपर टेस्टर जॉब की वैकेंसी निकाली थी जो बेहतरीन रही थी।
भारत के Tamil Nadu में स्थित है बेहद रहस्यमयी चट्टान, साइंटिस्ट के लिए बनी चुनौती
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Weird News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi