शादी के तीन हफ्ते बाद ही पति करने लगा ऐसी हरकत, अब पत्नी की ज़िद- 'मुझे चाहिए तलाक'
- शादी के बाद पति नहीं उठा पा रहा था पत्नी का खर्चा
- हनीमून से वापस आने के बाद महिला ने मांगा तलाक
- कहा मेरा पति है बेहद कंजूस

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात ( united arab emirates ) में एक महिला अपने 13 साल छोटे पति की एक आदत से परेशान हो गई। महिला का कहना है कि उसका पति बेहद कंजूस है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हनीमून पर गई महिला ने यूएई में अपने कंजूस पति से तलाक की अर्जी डाली है।
कैमरे में कैद हो गयी चूहे-बिल्ली की शरारत भरी नोक-झोंक
महिला ने अपने पति पर इलज़ाम लगाया है कि उसके पति ने शादी के बाद एक पैसा खर्च नहीं किया। इतना ही नहीं महिला के ईरानियन पति ने शादी के पहले दिन से ही उससे पानी, बिजली और घर का खर्च उठाने के लिए कह दिया।
पति की दूसरी बीवी को घोड़ी बुलाकर बुरी फंसी महिला, हुई इतने साल की जेल
बता दें कि महिला ने अबू धाबी डिपार्टमेंट ऑफ फैमिली अफेयर्स (पर्सनल स्टेटस) में तलाक की अर्जी दाखिल की है। महिला की शादी हुए अभी तीन हफ्ते ही हुए हैं। महिला का अपने पति पर यह भी इलज़ाम है कि उसने अपने डाक्यूमेंट्स खोने की बात कहकर कई बिल महिला से भरवाए और अपनी पत्नी के पैसों से घर के फर्नीचर भी खरीदने को कहा।
सेल्फी लेते समय महिला को खराब लगता था पेट का तिल, डॉक्टर से कराई जांच तो सामने आई ये भयानक सच्चाई
महिला द्वारा अबू धाबी डिपार्टमेंट ऑफ फैमिली अफेयर्स में दी गई अर्जी में यह भी लिखा था कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे नजरअंदाज करने लगा। अपने पति की इन सब हरकतों से तंग आकर आखिरकार महिला ने तलाक ( divorce ) के लिए अपील की।
पूरे गांव में एक ही दिन आता है हर शख्स का जन्मदिन, वजह है बेहद हैरान करने वाली
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Weird News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi