9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Earthquake Alert: भूकंप के कारण इस देश में स्कूल बंद, लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए विमानों से की जा रही मदद

Earthquake Alert:ग्रीस में सेंटोरिनी और अमोर्गोस के बीच शुक्रवार से आ रहे भूकंप के के कारण सेंटोरिनी, आईओएस, अमोर्गोस और अनाफ़ी में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Feb 03, 2025

Earthquake in Greece

Earthquake in Greece

Earthquake Alert: ग्रीस ( Greece)में भूकंप का अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं और सेंटोरिनी द्वीप छोड़ने में लोगों की मदद करने के लिए विमानों का इंतजाम किया गया है। ध्यान रहे कि लगातार चौथे दिन भी लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर भूकंप (Earthquake) के झटके जारी हैं। एजियन सागर में शुक्रवार से सेंटोरिनी (Santorini) और अमोर्गोस (Amorgos) के ज्वालामुखी द्वीपों के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे अधिकारियों ने सेंटोरिनी और आसपास के आयोस, अमोर्गोस और अनाफी द्वीपों में स्कूल बंद कर दिए (Schools closed) हैं।

हर कुछ मिनटों में भूकंप के झटके आए

जानकारी के अनुसार सेंटोरिनी में हर कुछ मिनटों में भूकंप के झटके आए, जिनमें से कुछ की तीव्रता रिक्टर पैमने पर 4 से अधिक थी। एहतियातन लोगों को इनडोर स्थानों और छोटे बंदरगाहों से दूर रहने की सलाह दी गई है और आपदा इकाइयों को तैनात किया गया है। अब तक, सेंटोरिनी और अमोर्गोस में भूकंप 5 की तीव्रता से अधिक नहीं हुए हैं, और कोई महत्वपूर्ण क्षति की सूचना नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने जरूरत पड़ने पर लोगों को ठहराने के लिए तंबू भी लगाए हैं। उधर एथेंस से ग्रीस के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे सेंटोरिनी, मिकोनोस, और क्रेट के लिए घरेलू उड़ानें उपलब्ध हैं।

शांति बनाए रखने का आह्वान

ग्रीक प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने ब्रुसेल्स से सेंटोरिनी के पर्यटक द्वीप पर भूकंपीय झटकों के बाद शांति बनाए रखने का आह्वान किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि अधिकारी हाल के दिनों में "बहुत तीव्र" भूवैज्ञानिक घटना की निगरानी कर रहे थे और द्वीपवासियों से "शांत रहने" का आग्रह किया गया है।

ग्रीस में भारतीयों की संख्या

एक अनुमान के अनुसार ग्रीस में भारतीय समुदाय की तादाद लगभग 20,000 से 30,000 के आसपास हो सकती है। इनमें से कई भारतीय लोग वहां काम करने के लिए पहुंचे हैं, जबकि कुछ भारतीय नागरिक उच्च शिक्षा और व्यापार के लिए भी ग्रीस में रहते हैं। वैसे अधिकतर भारतीय ग्रीस के बड़े शहरों एथेंस, थेसालोनिकी, और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर रहते हैं, लेकिन इन छोटे द्वीपों पर भारतीय कम ही देखे गए हैं।

भारत और ​ग्रीस के बीच कनेक्टिंग उड़ानें

भारत और ग्रीस के बीच विमान सेवा की स्थिति समय-समय पर बदलती रहती है। आमतौर पर, दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें नहीं हैं, लेकिन यात्रा करने वाले यात्री कई कनेक्टिंग उड़ानों का विकल्प चुन सकते हैं। ग्रीस की राजधानी एथेंस के लिए यात्रा करने के लिए भारतीय यात्रियों को आमतौर पर मध्य-पूर्व (दुबई, अबू धाबी) या यूरोपीय हब (फ्रैंकफर्ट, लंदन) से कनेक्टिंग फ्लाइट्स मिलती हैं। वहीं दुबई, कतार, इस्तांबुल आदि से एथेंस के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं। कुछ प्रमुख एयरलाइंस, जैसे अमीरात, कतर एयरवेज व टर्किश एयरलाइंस की इन मार्गों पर हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:आयरलैंड में भारतीय विद्यार्थी की कार पेड़ से टकराई, भीषण हादसे में दो छात्रों की मौत, दो ज़ख़्मी

Syria car bomb explosion: सीरिया में कार बम विस्फोट में कम से कम 15 की मौत, 15 जने ज़ख़्मी