8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मनी रेलवे स्टेशन पर खौफनाक हमला, चाकूबाजी में 18 जख्मी, प्लेटफॉर्म पर चीख-पुकार,अफरा-तफरी मची

Hamburg Train Station Knife Attack:जर्मनी के हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक महिला ने चाकू से हमला कर 18 लोगों को जख्मी कर दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

May 24, 2025

Hamburg Train Station Knife Attack

जर्मनी रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी में 18 लोग जख्मी हो गए। फोटो: एक्स

Hamburg Train Station Knife Attack: जर्मनी के हैम्बर्ग स्टेशन पर खौफनाक चाकूबाजी (attack Germany 2025) से यात्रियों में दहशत फैल गई।स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक चाकू से हमले (Hamburg train station stabbing) में कम से कम 18 लोग जख्मी हो गए। पीड़ितों में से 6 गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से 3 की हालत खतरे में है। पुलिस ने घटनास्थल पर ही 39 वर्षीय जर्मन महिला को गिरफ्तार (Woman arrested knife attack) किया है, जिसने बिना विरोध किए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर हमले (Train station violence Germany) के पीछे कोई आतंकवादी या राजनीतिक उद्देश्य नहीं था।

यह हमला शाम 6 बजे हुआ, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ थी

जर्मनी के बिल्ड अखबार के अनुसार यह हमला शाम करीब 6 बजे हुआ, जब प्लेटफॉर्म 13/14 पर यात्रियों की भीड़ थी। गवाहों के अनुसार, अचानक चीख-पुकार मचने के बाद कई लोग प्लेटफॉर्म से भागने लगे। पुलिस ने संदिग्ध महिला को मौके पर ही पकड़ लिया।

हमले के घायलों की हालत गंभीर

पुलिस के अनुसार, चार लोगों की हालत गंभीर है और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बाकी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और घायलों को अस्पताल भेजा।

संदिग्ध महिला ने यह हमला अकेले किया

पुलिस ने पुष्टि की है कि संदिग्ध महिला ने यह हमला अकेले किया और इसका कोई राजनीतिक या आतंकवादी संबंध नहीं है। वर्तमान में उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है।

चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने कहा, घटना "चौंकाने वाली"

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने इस घटना को "चौंकाने वाली" बताया और पीड़ितों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने हैम्बर्ग के मेयर पीटर शेंट्सचर से भी बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली।

रेलवे सेवाएं प्रभावित,कुछ प्लेटफॉर्म ब्लॉक कर दिए

हमले के बाद, हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। कुछ प्लेटफॉर्म ब्लॉक कर दिए गए और ट्रेन सेवाओं में देर हुई। हालांकि, अधिकतर ट्रेनें अन्य प्लेटफॉर्मों से संचालित होती रहीं।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की सियासी नौटंकी: मुनीर को फील्ड मार्शल बना कर 5-सितारा दर्जा क्यों ?