India Israel Barak Air Defense Against Iran: भारत का जबरदस्त सुरक्षा सामरिक प्रहारक कवच Barak-8 एयर डिफेंस सिस्टम (India Israel Defense) इजराइल के लिए मिसाइलों के खिलाफ एक फौलादी दीवार बन गया है। ईरान के हमलों को (Iran Missile Strike) रोकने में भारत-इजराइल रक्षा सहयोग निर्णायक साबित हो रहा है। इजराइल के हमले में ईरान के 3 कमांडर ढेर हो गए। इस तरहईरान समर्थित आतंकी संगठनों की ओर से इजराइल पर एक साथ मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, तो इजराइली सुरक्षा सिस्टम के साथ भारत का साझा डिफेंस सहयोग(Barak Air Defense System) खुल कर सामने आ गया। भारत की ओर से इजराइल को सप्लाई किया गया Barak-8 एयर डिफेंस सिस्टम इस युद्ध में इजराइल की सबसे बड़ी फौलादी ढाल बन गया। भारतीय और इजराइली इंजीनियरों ने मिल कर इस मिसाइल डिफेंस तकनीक तैयार की है, जो दुश्मन की क्रूज मिसाइलों, बैलिस्टिक मिसाइलों, ड्रोन और विमानों को 70 किलोमीटर की दूरी से ही नष्ट कर सकता है।
बराक-8 (Barak-8) एक अत्याधुनिक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है जिसे भारत की DRDO और इजरायल की IAI ने मिलकर विकसित किया है।
मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही इंटरसेप्ट कर गिरा सकती है।
रात और दिन, हर मौसम में काम करती है।
इसी सिस्टम ने हाल ही में इजराइल पर दागे गए कई ईरानी मिसाइलों और ड्रोन को नष्ट कर दिया।
बराक-8(Barak-8 ) एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे भारत की DRDO और इजराइल की IAI (Israel Aerospace Industries) ने मिल कर विकसित किया है। इसे "फ्लोटिंग शील्ड" यानी उड़ती हुई सुरक्षा दीवार कहा जाता है।
यह 70 से 100 किमी तक की दूरी पर आने वाले दुश्मन के मिसाइल, ड्रोन, लड़ाकू विमान आदि को हवा में ही मार गिरा सकता है।
यह प्रणाली 360 डिग्री कवरेज देती है और एक साथ कई लक्ष्यों को ट्रैक कर सकती है।
इसमें मल्टी-फंक्शन रडार और एक्टिव रडार होमिंग गाइडेंस जैसी तकनीक है।
यह समुद्र और जमीन—दोनों जगहों से ऑपरेट किया जा सकता है।
इजराइल की सुरक्षा एजेंसियों ने सार्वजनिक रूप से Barak-8 की उपयोगिता को युद्ध के दौरान सराहा है। यह न केवल इजराइली आकाश की रक्षा कर रहा है, बल्कि इससे ईरान समर्थित आतंकी संगठनों की योजनाएं लगातार नाकाम हो रही हैं। भारत द्वारा दी गई यह तकनीक अब इजराइल के Iron Dome और Arrow-3 जैसे डिफेंस सिस्टम्स के साथ काम कर रही है, जिससे उसकी सुरक्षा कई गुना बढ़ गई है।
इस समय Barak-8 सिस्टम इजराइल के लिए जीवनरक्षक बन चुका है। जब ईरान समर्थित आतंकी संगठन मिसाइल और ड्रोन से हमला करते हैं, तो Barak-8 उन्हें हवा में ही रोक देता है। इजराइली सेना (IDF) और खुफिया एजेंसियों ने सार्वजनिक रूप से माना है कि Barak-8 की वजह से सैकड़ों नागरिकों की जान बची है और युद्ध में रणनीतिक बढ़त मिली है।
Barak-8 को इजराइल के अन्य सिस्टम जैसे Iron Dome और Arrow-3 के साथ जोड़ा गया है, जिससे पूरे देश की हवाई सुरक्षा प्रणाली और मजबूत हुई है। यह सिस्टम सिर्फ रक्षात्मक ही नहीं, बल्कि हमलावर मिसाइलों के खिलाफ आक्रामक सुरक्षा कवच बन गया है।
बेहनाम शहरियारी न केवल हथियार सप्लाई करता था, बल्कि तुर्की और लेबनान के रास्ते सालाना करोड़ों डॉलर आतंकवादी संगठनों तक पहुंचाता था। मनी चेंजर, शेल कंपनियों और स्मगलर्स की मदद से पूरे नेटवर्क को ऑपरेट करता था।
बहरहाल भारत की तकनीकी विशेषज्ञता और इजराइल के अनुभव ने मिलकर Barak-8 जैसा सिस्टम तैयार किया, जो आज इजराइल की फौलादी ढाल बना हुआ है। भारत का यह योगदान न केवल इजराइल की सुरक्षा को मजबूत करता है, बल्कि भारत की वैश्विक रक्षा तकनीक में मजबूती को भी दर्शाता है। इस पूरे संघर्ष में यह स्पष्ट हो गया है कि भारत की रक्षा तकनीक – विशेषकर (Barak Air Defense System) इजराइल की सुरक्षा का केंद्र बिंदु बन चुकी है। जब-जब ईरानी हमले बढ़ते हैं, भारत की मिसाइल तकनीक फौलादी दीवार की तरह इजराइल की रक्षा करती है।
Updated on:
21 Jun 2025 09:43 pm
Published on:
21 Jun 2025 09:08 pm