
Nurse Share Experience of seeing grim reaper on patient bed before death
Death Experience: क्या मौत से पहले कोई मरने वाले को लेने आता है, क्या मौत से पहले मरने वाले शख्स को काली छाया दिखाई देने लगती है, इन सवालों के जवाब को यूके की एक नर्स के बेहद डरावने अनुभव ने सच कर दिया है। दरअसल एक नर्स ने बताया है कि उसने अपने सामने मौत के मुंह में जा रहे एक मरीज के बिस्तर पर ऐसा काला साया देख लिया जिसने उस नर्स के रोंगटे खड़े कर दिए।
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल डेली स्टार की प्रकाशित खबर के मुताबिक इस घटना के बारे में डॉ. एंड्रिया ओ'कॉनर ने पिछले हफ़्ते अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था। इस वीडियो में बताया गया है कि एक नर्स अपनी रात की शिफ्ट में काम कर रही थी, उसके पास एक मरीज था जो मौत के बेहद करीब था। मरीज बेहद डरा हुआ था, हर 15 मिनट में उसकी जांच की जा रही थी, लेकिन अचानक वो बहुत ज्यादा परेशान हो गया। इधर उस मरीज की नर्स दोबारा उसे चेक करने जैसे ही कमरे में घुसी, तो उसने ऐसा नजारा देखा कि उसके होश ही उड़ गए, नर्स अपनी जगह जस की तस खड़ी रह गई।
रिपोर्ट में वीडियो का हवाला देते हुए आगे बताया गया है कि नर्स ने देखा कि मरीज के बिस्तर के ऊपर ही एक लगबग 7 फीट लंबे काले कपड़े पहने व्यक्ति को मरीज की तरफ झुकते और खिंचते हुए देखा था। वो शख्स ऐसा लग रहा था कि जैसे उसने कोई बड़ा लंबा-चौड़ा काला लबादा ओढ़ा हुआ हो। नर्स ने कहा कि ये सारा नजारा देखकर वो अपनी जगह जम सी गई। क्योंकि इतना भयानक और डरावना मंजर आज तक उसने नहीं देखा था। नर्स ने कहा कि मरीज के पास कोई परिवार का सदस्य नहीं आया, कोई दोस्त नहीं आया, इसलिए इस बात की गवाह सिर्फ और सिर्फ वो खुद ही है। नर्स ने जैसे-तैसे खुद को उस कमरे से बाहर निकाला और कुछ देर बाद जब वो उस मरीज के कमरे में गई तो फिर उसने यही मंजर देखा। नर्स ने कहा कि जब वो ये सब देखकर इतना डर गई थी तो जाहिर है कि इसी वजह से वो मरीज बेहद डर गया हो और इसी कारण उसकी मौत हो गई हो।
अपने यूट्यूब वीडियो में इस केस के बारे में बात करते हुए डॉ. एंड्रिया ओ'कॉनर ने कहा कि नर्स ने उन्हें बताया कि उस रात को मरीज के कमरे में उसने ग्रिम रीपर को देखा था और सिर्फ यही नहीं मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाले कई डॉक्टर्स और नर्सेज ने इस बात का अनुभव शेयर किया है कि मरने वाले मरीज के पास ग्रिम रीपर आते हैं।
यूरोप में ग्रिम रीपर को एक मौत का अवतार माना जाता है। जिसे दरांती लिए हुए कंकाल या काले रंग का लिबादा ओढ़े हुए व्यक्ति के रूप में माना जाता है। ऐसा माना जाता है जब किसी शख्स की मौत होने वाली होती है, तब वो आता है और अपने हथियार से आत्मा को उसके शरीर से अलग कर उसे अपने साथ ले जाता है।
Published on:
13 Dec 2024 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
