जयपुरPublished: Jul 22, 2023 03:56:33 pm
Tanay Mishra
Big Decision On Islamabad International Airport: पाकिस्तान के इस्लामाबाद इंटरनेशल एयरपोर्ट के बारे में हाल ही में बड़ा फैसला लिया गया है। क्या है यह फैसला? आइए जानते हैं।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की स्थिति में अभी सुधार नज़र नहीं आ रहा है। कंगाल हो चुका पाकिस्तान हर संभव कोशिश कर रहा है जिससे देश का खजाना भरा जा सके और देश की अर्थव्यवस्था को भी सुधारा जा सके। कुछ समय पहले तक पाकिस्तान पर दिवालिया होने का खतरा मंडरा रहा था। पर आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड - IMF) के साथ हुई बड़ी डील की वजह से पाकिस्तान को राहत मिली। दोनों के बीच 3 बिलियन डॉलर्स की डील हुई है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 24 हज़ार करोड़ रूपये है। इससे पाकिस्तान न सिर्फ दिवालिया होने से बच गया, बल्कि उसे अपने देश की आर्थिक स्थिति को ट्रैक पर लाने का एक और मौका मिला। अब हाल ही में पाकिस्तान के खजाने को बढ़ाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया गया है।