10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral: एक घंटे तक उड़ते विमान में चलती रही एडल्ट फिल्म, यात्रियों को नहीं मिला बंद करने का ऑप्शन, जानें फिर क्या हुआ?

viral: उड़ान के दौरान ये एडल्ट फिल्म एक घंटे तक चलती रही, ऐसे में बच्चों के साथ सफर कर रहे परिवारों ने काफी दिक्कतें झेलीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Adult Film playing in Flight Adult Film playing in Flight in Sydneyin Sydney

Adult Film playing in Flight in Sydney

Viral: सफर के दौरान फ्लाइट में यात्रियों को अक्सर फिल्में दिखाई जाती हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) से जापान जा रहे यात्रियों के लिए फ्लाइट में चलाई गई फिल्म परेशानी और शर्मिंदगी का सबब बन गई। जापानी क्वांटास एयरलाइंस की फ्लाइट में कथित तौर पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण सभी इन-फ्लाइट स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म ‘डैडियो’ (America) चल गई। इससे यात्रियों, खासकर बच्चों के साथ सफर कर रहे परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिल्म बंद करने का कोई विकल्प यात्रियों को नहीं दिया गया था।

आखिर कैसे चुनी गई ये फिल्म

एयरलाइंस अब जांच कर रही है कि यह फिल्म कैसे चुनी गई। एक यात्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, फिल्म को रोकना, आवाज कम करना या बंद करना असंभव था। सबसे बुरी बात यह कि फिल्म बेहद अश्लील थी। फिल्म बदलने में करीब एक घंटा लग गया। एक अन्य यात्री ने कहा, यह सभी के लिए असहज था। खासकर विमान में सवार परिवारों और बच्चों के लिए।

'R’ कैटेगरी वाली थी ये मूवी

डकोटा जॉनसन और सीन पेन की फिल्म ‘डैडियो’ को यौन संबंधों के सीन के कारण ‘आर’ (रेस्ट्रिक्टेड) सर्टिफिकेट दिया गया था। इस कैटेगरी का सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है, जिनमें एडल्ट सामग्री होती है। ऐसी फिल्में 17 साल से कम उम्र के बच्चे परिवार के बगैर नहीं देख सकते।

तकनीकी खराबी से...

क्वांटास एयरलाइंस ने इस घटना के लिए माफी मांगी है। इसके प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान के दौरान मनोरंजन प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण यात्री अपनी पसंद की फिल्में नहीं चुन पा रहे थे। जब पता चला कि फिल्म सभी दर्शकों के लिए उपयुक्त नहीं थी तो क्रू के सदस्यों ने यात्रियों की स्क्रीन से इसे हटाने की कोशिश की।