11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुर ने बहू को दिया ऑफर … 40 हजार लो और करो ये काम, पति से की शिकायत फिर

उत्तरप्रदेश में एक ससुर ने अपनी ही बहू को ऐसा ऑफर दिया कि सुनकर आपका दिमाग चकरा जाएगा, ससुर ने बहू से कहा कि 40 हजार रुपए ले लो और मुझसे संबंध बनाओ।

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर।

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह एक ससुर ने अपनी ही बहू को ऐसा ऑफर दे डाला, जिससे रिश्ते शर्मसार हो गए। ससुर से तंग आकर जब पत्नी ने यह बात अपने पति को बताई तो पति ने कहा कि तुम पापा की बात मान लो, साथ ही पत्नी से मारपीट भी की। महिला ने अब इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली एक युवती की शादी नेहरु इन्क्लेव, शमशाबाद रोड में रहने वाले एक युवक से 2019 में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुर बहू पर गलत नजर रखता था। कई बार ससुर ने अश्लील बातें की इशारे किए। यह बात जब महिला ने अपने पति को बताई तो उसने बोला जैसा वो कह रहे हैं करो। महिला ने जब पति की बात नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की।

पति का कहना - पापा की बात मानों

बात यहां खत्म नहीं हुई. ससुर की हरकतों से तंग आकर महिला ने जब दोबारा अपने पति से शिकायत की तो पति ने कहा- मैं भी चाहता हूं कि तुम पापा की बात मान लो, जिसे सुनते ही महिला गुस्सा हो गई और अपने मायके चली गई। मायके जाने के 2 दिन बाद ससुर अपने बहू के मायके पहुंचा और अकेला पाकर बहू के बदन में हाथ फेरते हुए शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की, जिसके बदले में 40 हजार रुपए देने की बात कही। इस दौरान महिला ने ससुर की हरकतों का वीडियो रिकार्ड कर लिया। वहीं, पैसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की बात का व्हाट्सएप चैट भी महिला के पास मौजूद है, जिसमें ससुर ने अपनी गलती मानी है।

अश्लील हरकतों का वीडियो और चैट

इतना ही नहीं महिला ने अपने ससुर पर गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। साथ ही ससुर के अश्लील हरकतों का वीडियो और चैट भी पुलिस को दिखाया है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : मुझे शिवम के साथ रहना है… ‘बीच में आए तो 55 टुकड़े करके नीले ड्रम में भर दूंगी’, पत्नी ने पति को दी धमकी