script10वीं के रिपीटर विद्यार्थियों को भी दिया जाए मास प्रमोशन:वाली अधिकार ग्रुप | Gujarat, GSEB,10t board, repeater student, mass promotion demand, vali | Patrika News
अहमदाबाद

10वीं के रिपीटर विद्यार्थियों को भी दिया जाए मास प्रमोशन:वाली अधिकार ग्रुप

Gujarat, GSEB,10t board, repeater student, mass promotion demand, vali adhikar group

अहमदाबादJun 03, 2021 / 09:17 pm

nagendra singh rathore

10वीं के रिपीटर विद्यार्थियों को भी दिया जाए मास प्रमोशन:वाली अधिकार ग्रुप

10वीं के रिपीटर विद्यार्थियों को भी दिया जाए मास प्रमोशन:वाली अधिकार ग्रुप

अहमदाबाद. अभिभावकों के एक संगठन वाली अधिकार ग्रुप ने गुरुवार को गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) के गांधीनगर स्थित कार्यालय पहुंचकर 10वीं के रिपीटर विद्यार्थियों को भी मास प्रमोशन देने की मांग की। जॉर्ज डायस की अगुवाई में कुछ अभिभावकों ने मांग की कि रिपीटर विद्यार्थियों की परीक्षा लेने की तैयारी के चलते ऐसे विद्यार्थी तनाव में हैं। उन्हें भी नियमित छात्रों की तरह मास प्रमोशन देना चाहिए। ऐसी ही मांग हिंदी भाषी सेवा संघ के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपूत की ओर से भी की गई है।
परीक्षा फीस भी वापस लौटाए बोर्ड
ग्रुप की ओर से जीएसईबी को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि वे 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर चुके हैं ऐसे में बोर्ड को इन विद्यार्थियों की ओर से ली गई परीक्षा फीस को भी लौटाना चाहिए।
10वीं के रिपीटर विद्यार्थियों की परीक्षा रद्द करने की मांग
अहमदाबाद. छात्रसंगठन एनएसयूआई ने 10वीं के रिपीटर विद्यार्थियों की एक जुलाई से होनी प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा को भी रद्द करने की मांग की है।
छात्रनेता तोषित मकवाणा की अगुवाई में छात्रनेताओं ने पीपीई किट पहनकर गुरुवार को अहमदाबाद शहर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर पहले तो प्रदर्शन किया और फिर बाद में ज्ञापन सौंपा।

Hindi News / Ahmedabad / 10वीं के रिपीटर विद्यार्थियों को भी दिया जाए मास प्रमोशन:वाली अधिकार ग्रुप

ट्रेंडिंग वीडियो