ग्रुप की ओर से जीएसईबी को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि वे 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर चुके हैं ऐसे में बोर्ड को इन विद्यार्थियों की ओर से ली गई परीक्षा फीस को भी लौटाना चाहिए।
अहमदाबाद. छात्रसंगठन एनएसयूआई ने 10वीं के रिपीटर विद्यार्थियों की एक जुलाई से होनी प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा को भी रद्द करने की मांग की है।
छात्रनेता तोषित मकवाणा की अगुवाई में छात्रनेताओं ने पीपीई किट पहनकर गुरुवार को अहमदाबाद शहर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर पहले तो प्रदर्शन किया और फिर बाद में ज्ञापन सौंपा।