scriptएक दिन में काएक दिन में काटे 1869 कनेक्शन, 6.30 करोड़ रुपए वसूलेटे 1869 कनेक्शन, 6.30 करोड़ रुपए वसूले | 1869 connections cut in one day, charged Rs 6.30 crore | Patrika News
अजमेर

एक दिन में काएक दिन में काटे 1869 कनेक्शन, 6.30 करोड़ रुपए वसूलेटे 1869 कनेक्शन, 6.30 करोड़ रुपए वसूले

प्रबंध निदेशक के निर्देश पर चला विशेष अभियान
डिफाल्टरों से सख्ती से होगी वसूली
अजमेर डिस्कॉम

अजमेरJan 02, 2020 / 09:11 pm

bhupendra singh

एक दिन में काएक दिन में काटे 1869 कनेक्शन, 6.30 करोड़ रुपए वसूलेटे 1869 कनेक्शन, 6.30 करोड़ रुपए वसूले

ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने 10 हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली के लिए चले विशेष अभियान में एक ही दिन में 2290 उपभोक्ताओं से 6 करोड़ 32 लाख 86 हजार रुपए की वसूली की है। प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी के विशेष निर्देश पर चलाए गए अभियान में बकाया नहीं चुकाने वाले 1869 उपभोक्ताओं के कनेक्शनconnections भी काटे गए गए हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि निगम के राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शनिवार को डिस्कॉम क्षेत्र के 11 जिलों में एक साथ विशेष कार्यवाही की गई। प्रबंध निदेशक की अगुवाई में डिस्कॉम के सभी अधिकारियों ने एक साथ राजस्व वसूली अभियान में भाग लिया। अभियान के तहत अधिक राशि बकाया वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित कर कार्यवाही की गई। निगम ने डिस्कॉम क्षेत्र में 10 से 20 हजार रुपए बकाया वाले 1413 उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 3 लाख 98 हजार रुपए वसूले। इसी तरह 20 से 50 हजार रुपए बकाया वाले 597 उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 55 लाख 36 हजार रुपए वसूले गए। निगम ने 50 हजार से ज्यादा राशि वाले 280 उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 73 लाख 52 हजार रुपए की वसूली की है। प्रबंध निदेशक के अनुसार बकाया नहीं देने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए हैं। इनमें 10 से 20 हजार तक बकाया वाले 1187, 50 हजार तक बकाया वाले 503 तथा 50 हजार से ज्यादा बकाया वाले 179 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। अभियान में सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। प्रबन्ध निदेशक सहित सम्भागीय मुख्य अभियंता,अधीक्षण अभियंता एवम अन्य अधिकारी अभियान में शामिल थे।

Home / Ajmer / एक दिन में काएक दिन में काटे 1869 कनेक्शन, 6.30 करोड़ रुपए वसूलेटे 1869 कनेक्शन, 6.30 करोड़ रुपए वसूले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो