
Ajmer Students Union Election: एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित कई कॉलेजों में ABVP का कब्जा
अजमेर. एनएसयूआई (nsui) के तमाम दावों को धाराशायी करते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mds university) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) ने लगातार दूसरी बार कामयाबी पाई। यहां विद्यार्थी परिषद के रामेश्वर छाबा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर भी विद्यार्थी परिषद ने ही कब्जा जमाया है।
गल्र्स कॉलेज में भी एबीवीवी की जीत
उधर पिछले साल बगावत के कारण राजकीय कन्या महाविद्यालय (ggca) में नुकसान उठानी वाली विद्यार्थी परिषद ने राजकीय कन्या महाविद्यालय में वापसी की है। यहां कांता जाखड़ अध्यक्ष निर्वाचित हुई। एनएसयूआई ने यहां प्रत्याशी ही नहीं उतारे।
श्रमजीवी कॉलेज का नतीजा सबसे पहले
सबसे पहले नतीजा श्रमजीवी कॉलेज का आया। यहां अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के हेमंत ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अंतिमा को 08 वोटों से पराजित किया। हेमंत को 17 तथा अंतिमा को 09 वोट मिले।
लॉ कॉलेज में एबीवीपी की जीत
अजमेर के लॉ कॉलेज में हिमांशु चौहान अध्यक्ष बने हैं। अनिल कुमावत उपाध्यक्ष, निखिल कसौटियां महासचिव, दीपक सेन सयुंक्त सचिव बने। हिमांशु को 209, रामकिशोर को 62 वोट मिले अध्यक्ष पद पर।
उपाध्यक्ष अनिल कुमावत को 165, फैसल को 103, महासचिव पद पर निखिल कसौटियां को 177, कुलदीप को 90
सयुंक्त सचिव पद पर दीपक सेन को 192 और अनिल गुर्जर को 80 वोट मिले।
पुष्कर में भी अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा
पुष्कर में एबीवीपी के रूद्र प्रताप तंवर ने अपनी प्रतिद्वंदी एनएसयूआई समर्थक हेमलता चावला को 55 वोटों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। हालांकि उपाध्यक्ष महासचिव एवं संयुक्त सचिव के तीनों पद एनएसयूआई के खाते में गए हैं।
महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रमेश रावत ने अंतिम समय में अपना नाम उठा लिया था इसलिए एनएसयूआई समर्थित विजय सिंह रावत पहले ही निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके थे। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थक जीतू गुर्जर बीए पार्ट प्रथम की परीक्षा में फैल हो जाने के कारण अयोग्य घोषित हो गए तथा एनएसयूआई समर्थित अरुण सतरावला विजयी घोषित किये गए। संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई समर्थक पूजा पीडकन्या 6 मतों से विजय हासिल की है । सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा पुलिस सुरक्षा के बीच गंतव्य छोड़े गए। अध्यक्ष पद के लिए दुबारा गिनती की गई लेकिन परिणाम वही रहा।
नसीराबाद में चारों पदों पर एबीवीपी
नसीराबाद के गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में चारों पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी विजय रहे। अध्यक्ष पद पर करण यादव को 406 तथा युवराज गुर्जर को 349 मत मिले वहीं उपाध्यक्ष पद पर देवानंद दुलानी को 297 तथा लाजवंती टाक को 436 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर भावना को 348 तथा नवीन खींची को 387 वोट प्राप्त हुए। संयुक्त सचिव पद पर राखी सिंदल को 315 तथा वंश गॉड को 423 मत प्राप्त हुए। मतगणना के बाद विजय हुए प्रत्याशियों को पदों की शपथ दिलाई। वहीं मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन मय जाप्ते के मौजूद रहा तथा जुलूस पर रोक लगाई।
जिले में कहां कौन जीता
-केकड़ी में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय नन्दलाल खटीक विजयी
-किशनगढ़ राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ किशनगढ़ में बलराम छंनग बने छात्रसंघ अध्यक्ष। उपाध्यक्ष ममता मालाकार
महासचिव अर्पित वैष्णव तीनो एबीवीपी से।
किशनगढ़ में संयुक्त सचिव विशाल कुमावत एनएसयूआई से विजयी रहे।
-सरवाड़ की राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव में बुधवार को हुई मतगणना में एनएसयूआई ने क्लीन स्वीप करते हुए चारो पदों पर विजय हासिल की। एनएसयूआई की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पूजा शर्मा ने विद्यार्थी परिषद की पूजा कीर को 18 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की संध्या कंवर राठौड़ महासचिव पद पर शबनम टाक तथा संयुक्त सचिव पद पर ममता धाकड़ विजय रही।
Published on:
28 Aug 2019 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
