8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

41263 लाख का बजट प्रस्ताव, एलिवेटेड रोड का नाम हो श्रीराम सेतु

निगम की साधारण सभा 15 को, एजेेंडा किया जारी, पार्षदों के 38 में से 11 सुझाव एजेंडे में शामिल नगर निगम की साधारण सभा 15 फरवरी को होगी। निगम प्रशासन ने इसका एजेेंडा गुरुवार को जारी कर दिया। इसमें बजट के प्रस्ताव को पहले स्थान पर रखा गया है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Feb 08, 2024

41263 लाख का बजट प्रस्ताव, एलिवेटेड रोड का नाम हो श्रीराम सेतु

41263 लाख का बजट प्रस्ताव, एलिवेटेड रोड का नाम हो श्रीराम सेतु

नगर निगम की साधारण सभा 15 फरवरी को होगी। निगम प्रशासन ने इसका एजेेंडा गुरुवार को जारी कर दिया। इसमें बजट के प्रस्ताव को पहले स्थान पर रखा गया है। गत वर्ष 2023-24 में कुल बजट 39624.66 लाख रुपए की तुलना में 41,263.81 लाख के बजट प्रस्ताव रखे गए हैं। गत वर्ष की तुलना में राजस्व आय बढ़ाने के लिए अधिक बजट के प्रस्ताव रखे गए हैं। गत वर्ष के 22480.95 लाख रुपए की तुलना में इस वर्ष 3952.55 लाख अधिक बजट मांगा है। एजेंडे में पार्षदों के प्रस्तावों को भी शामिल किया गया है। कुल 20 प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किए गए हैं। प्रस्ताव संख्या एक बजट से संबंधित है। शेष प्रस्ताव में पार्षदों के सुझाव सहित अन्य प्रस्ताव शामिल किए गए हैं।

प्रस्ताव संख्या एक

2023-24 का संशोधित बजट

मद आय - व्ययराजस्व 17811.50 - 22480. 95

पूंजीगत - 6006 .04 - 6483.90

कुल - 23817. 54 - 28974. 85

अंतिम शेष 15807 .12 - 10659.81

योग 39624.66

--------------------------------------------------------

प्रस्तावित बजट वर्ष 2024-25

मद आय - व्ययराजस्व 20774.00 26433.50 -

पूंजीगत - 9830.00 7242.00

कुल - 30604.00 33675.50

अंतिम शेष - 10659.81 7588.31

योग 41263.81 ---------------------------------------------------------------------------------------------

प्रस्ताव -2 : एलिवेटेड रोड पुलिया का नाम श्रीराम सेतू रखने

प्रस्ताव - 3 : आनासागर पुलिस चौकी से मामा की दुकान प्रेम नगर का नाम शहीद अविनाश माहेश्वरी करने

प्रस्ताव -4 : सीमा क्षेत्र के परिसीमन के बाद वन, तालाब को छोड़ शेष् भूमि आबादी घोषित करने

प्रस्ताव -5 : केईएम का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान रखने

प्रस्ताव -6 : योजना क्षेत्र के रिक्त भूखंड व सामुदायिक भवन निगम सीमा में शामिल हो

संबंधित खबरें

प्रस्ताव - 7 : लौंगिया क्षेत्र के क्वार्टर जर्जर हो चुके हैं। इन्हें हटाकर व्यावसायिक उपयोग के लिए लीज, पालिका गेस्ट हाउस में 40 कमरों का गेस्ट हाउस।

प्रस्ताव-8 : सफाई कर्मचारी बंशीलाल व दीपक चांगर के स्थायीकरण का मामला

प्रस्ताव - 9 : पड़ाव क्षेत्र में उपकिराएदार के रूप में काबिज लोगों से कब्जेे लेना, सब्जी मंडी के स्थान पर भवन निर्माण।

प्रस्ताव - 10 : ई-चार्जिंग स्टेशन लगानेप्रस्ताव - 11 : प्रत्येक वार्ड में 40-40 लाख रुपए के विकास कार्य

प्रस्ताव -12 : गांधी भवन में पार्षदों के विचार विमर्श के लिए दो कमरे आवंटित करनेप्रस्ताव -13 : निगम के निर्माणाधीन भवन में पत्रकारों के लिए स्थान उपलब्ध

प्रस्ताव - 14 : जनकल्याणकारी योजना के तहत पार्षदों को लैपटॉप व आईपेड वितरित किए गए थे। इसका अनुमोदन, निगम ने 79 लैपटॉप, 47 आईपेड के लिए 41 लाख, व 39 लाख रुपए कुल 80 लाख रुपए से अधिक राशि व्यय। कार्यकाल पूर्ण होने पर डेप्रिसिएट राशि का भुगतान करना होगा।प्रस्ताव -15 : पार्षदों को डीएलसी दरों पर भूखंड आवंटन

प्रस्ताव - 16 : एईएन सीमा बेरवाल को परीवीक्षा काल पर नियुक्ति की पुष्टिप्रस्ताव - 17 : फायर मेन आफाक मोहम्मद की नियुक्ति की पुष्टि

प्रस्ताव - 18 : सफाईकर्मी सीताराम मीणा, आशुतोष, मोहनलाल, सुरेश कुमार मीणा, रीना, रवि व नवीन कुमार, सुधीर, प्रमोद व कविता 30 दिन से अवकाश पर हैं, इनकी परीवीक्षा काल बढ़ानेप्रस्ताव - 19 : अनुकंपा नियुक्ति पर कर्मचारी बाबूलाल के मामले में शिथिलता देने

प्रस्ताव - 20 : कार्यालय सहायक द्वारका प्रसाद पाराशर के निधन पर उनकी पुत्री शिवानी पाराशर की नियुक्ति के प्रस्ताव शामिल किए गए।