#CORONAVIRUS: 15 अप्रेल तक डम्पिंग यार्ड बंद , ना होगी प्री वेडिंग शूटिंग और ना ही फोटोग्राफी
#CORONAVIRUS मार्बल एसोसिएशन ने लिया निर्णय
होटल में विदेश यात्री ठहरा तो देनी होगी चिकित्सा विभाग को सूचना

मदनगंज-किशनगढ़. मार्बल एरिया में डम्पिंग यार्ड (dumping yard ) में 15 अप्रेल तक ना कोई प्रिवेडिंग शूटिंग होगी और ना ही किसी प्रकार से फोटोग्राफी की जा सकेगी। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए किशनगढ़ मार्बल एसोसिशन ने यह कदम उठाया है।
कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के उपाय की जागरुकता और बरती जाने वाली सावधानियों को नगर परिषद के सभागार में मीटिंग हुई। एसडीओ देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सभापति सीताराम साहू, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, डिप्टी गीता चौधरी, आयुक्त विकास कुमार, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, शहरी और ग्रामीण चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी, होटल संचालकों समेत अन्य विभागों और गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए। एसडीओ ने मीटिंग में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एडवायजरी की जानकारी दी
Read More: #CORONAVIRUS: पुष्कर का बांगड़ मंदिर भी आज से बंद
और इसका सभी को अनुसरण करने की सलाह दी। एसडीओ ने एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन से मार्बल एरिया के डम्पिंग यार्ड में भीड होने की संभावना को देखते हुए प्रवेश बंद करने का आग्रह किया। इस पर एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन ने 15 अप्रेल तक डम्पिंग यार्ड में पूर्णत प्रवेश बंद करने एवं इस दौरान किसी प्रकार से प्रिवेडिंग शूटिंग और फोटोग्राफी की अनुमति नहीं दिए जाने के निर्णय से अवगत कराया। एसडीओ ने होटल संचालकों को किसी भी विदेशी व्यक्ति के आने या ठहरने की सूचना तत्काल चिकित्सा विभाग को देने के निर्देश दिए।
Read More: #Coronavirus : माशिबो : परीक्षा केन्द्रों पर मिलेंगे हैंडवॉश और सेनेटाइजर
एसडीओ ने होटल परिसर या अन्य सभी प्रकार के सार्वजनिक स्थलों पर सोडियम हाईपोक्लोराइट सोल्यूशन से पौछा लगाने या छिडकाव करने एवं बैठने के लिए एक एक मीटर की दूरी का फासला रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलक्टर की ओर से जारी एडवायरी के अनुसार इन दिनों किसी प्रकार से 50 या इससे अधिक की भीड़ एकत्र नहीं होने देने के निर्देश भी दिए, ताकि रोग से बचा जा सके।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज