
Diwali 2019 : जरा सम्भलकर -बम्पर ऑफर की बहार में कहीं बजट ना हो जाए पार
प्रीती भट्ट
अजमेर. दीपावली (diwali 2019) के सीजन में हर कोई दुकानदार बिक्री बढ़ाने के प्रयासों में हैं। इसके चलते नायाब तरीके अपनाए जा रहे हैं। खरीद पर ऑफर(offers) देकर ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ी जा रही। इसके लिए विज्ञापनों (Advertisements) का सहारा है तो माइक के जरिए मुनादी भी कराई जा रही है। अजमेर शहर (ajmer city)के प्रमुख बाजारों (market)में इन दिनों खासी भीड़ है। खासकर इलेक्टॉनिक्स,रेडिमेड कपड़े,वाहन तथा ज्वैलरी के सामानों पर ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित करने के प्रयास हैं। फेस्टिव सीजन के चलते बाजार रंग-बिरंगे आइटमों से सज गए हैं। खरीददारों की भीड़ से बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है।
Read More: Diwali 2019 : दीपोत्सव की तैयारी में जुटे Ajmerites
अजमेर शहर में एक से एक मॉल (mall)खुल गए हैं। सभी मॉल्स और शॉपिंग स्टोर्स में फेस्टिव सीजन(Festive season) के लिए बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिल रहे हैं। फेस्टिव सीजन के चलते इन दिनों ऑफर्स की भी भरमार है। मगर ध्यान रखना होगा कहीं यह शॉपिंग ऑफर आपको महंगे ना पड़ जाए क्योंकि फेस्टिव सीजन में लोग सबसे ज्यादा फिजूल खर्च करते हैं।
बजट ना हो जाए पार
पहले आओ पहले पाओ, 5000 की शॉपिंग पर 1000 के आइटम फ्री, बाय वन गेट वन, बाय टू गेट वन , स्क्रैच कूपन आदि इस तरह के कई आकर्षक ऑफर के फेर में लोग आवश्यकता से अधिक शॉपिंग कर बैठते हैं, जिससे उनका बजट गड़बड़ा जाता है। त्योहार के टाइम हम इन ऑफर्स के चक्कर में पडकऱ अपने बजट को भी पार कर जाते हैं। इतना फायदा हमें इन ऑफर से नहीं होता, जितना हम खर्च कर देते हैं।
जरूरी आइटम ही खरीदें
विशेष ऑफर या छूट के चलते ऐसा आइटम भी खरीद लेते हैं जिनकी आवश्यकता ही नहीं होती। खासकर महिलाएं ऐसे लालच में ज्यादा आती है। इसका अंदाजा हम स्कीम, ऑफर और साडिय़ों के सेल में दिखने वाली महिलाओं की भीड़ से लगा सकते हैं
लुभाते हैं आकर्षक ऑफर्स
कई लड़कियों का कहना है कि वैसे तो वह शॉपिंग करती रहती है परंतु फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने में अलग ही मजा आता है क्योंकि इन दिनों कई तरह के आकर्षक ऑफर्स मिलते हैं
देखें क्वालिटी और वैल्यू
फेस्टिव सीजन में ऑफर व सेल बगैरह लगाने के कई कारण होते हैं जिनमें एक तो दुकानदार को अपना पुराना स्टॉक क्लियर करना होता है और दूसरा फेस्टिव सीजन में शॉपिंग को प्रमोट करना होता है। यह जरूरी नहीं कि सभी ऑफर्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो ,जो भी गिफ्ट हमें शॉपिंग के बदले मिल रहे हैं उनकी क्वालिटी और मार्केट वैल्यू भी देख लेनी चाहिए।
Published on:
25 Oct 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
