22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 वीं कक्षा कला वर्ग परिणाम बालिकाओं ने दिखाया कौशल, बालकों को पछाड़ा

  12वीं कला का परिणाम गत वर्ष के मुकाबले 3.98 प्रतिशत घटा , माशिबो : सात लाख से अधिक विद्यार्थी थे पंजीकृत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला व वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहर जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया। कला का ओवरऑल परिणाम 92.35 रहा। गत वर्ष के मुकाबले परिणाम करीब 4 प्रतिशत कम रहा।

4 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 25, 2023

12 वीं कक्षा कला वर्ग परिणाम  बालिकाओं ने दिखाया कौशल, बालकों को पछाड़ा

12 वीं कक्षा कला वर्ग परिणाम बालिकाओं ने दिखाया कौशल, बालकों को पछाड़ा

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला व वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहर जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया। कला का ओवरऑल परिणाम 92.35 रहा। गत वर्ष के मुकाबले परिणाम करीब 4 प्रतिशत कम रहा। वर्ष 2023 की परीक्षा सामान्य रूप में संपूर्ण पाठयक्रम अनुसार ली गई। माना जा रहा है कि यही वजह रही कि इस बार परिणाम का प्रतिशत 3.98 प्रतिशत घटा। उल्लेखनीय है कि सात लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत थे।

वर्ष 2022 में काफी अधिक रहा

गत वर्ष कला का परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा था। इस साल परीक्षा में वो ही बच्चे शामिल हुए, जो 10वीं कक्षा में कोरोनाकाल में फार्मूले से प्रमोट हुए। इस बार पूर्ण पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा गई, इसलिए परिणाम प्रतिशत कम हो गया। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने गत 18 मई को 12वीं साइंस व कॉमर्स का परिणाम घोषित कर दिया था। कॉमर्स का परिणाम 96.60 प्रतिशत और साइंस का परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा।

-----------------------------------------------------------------------------------------

गत तीन साल का तुलनात्मक परिणाम

वर्ष 2021 : 12वीं कला का परिणाम 99.19, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा। इसी तरह कॉमर्स का परिणाम 99.73, साइंस का परिणाम 99.52 प्रतिशत रहा।

वर्ष 2022 : 12वीं साइंस में 96.53 प्रतिशत, वाणिज्य में 97.53 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।

वर्ष 2020 : कॉमर्स का रिजल्ट 94.49, विज्ञान का 91.96 प्रतिशत रहा।

वर्ष 2022 : कला में 96.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।

वर्ष 2021 : 12वीं कला का परिणाम 99.19 प्रतिशत र, वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा।

वर्ष 2021 में कोरोना के चलते नहीं हुई परीक्षाएं

पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ विज्ञान, कला और विज्ञान तीनों के परिणाम जारी किए गए। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए। तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर परिणाम घोषित किया गया।

Dinesh Ji Patrika, [5/25/2023 7:05 PM]
डिजिटल के लिए.....

12वीं कला वर्ग का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा, बेटियां रही अव्वल

माशिबो : पिछले साल के मुकाबले आई गिरावट

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे घोषित कर दिए। जयपुर के शिक्षा संकुल भवन में शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया। कला का परिणाम 92.35 रहा। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.61 रहा। कला वर्ग में गत वर्ष के मुकाबले 3.98 प्रतिशत परिणाम कम रहा। कला वर्ग में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.06, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.65 रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 रहा।


कला वर्ग का परिणाम : एक नजर

कुल परीक्षा में बैठे : 705415

छात्र : 353203

छात्राएं : 352212

------------------------------------

छात्र परिणाम का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 136267

द्वितीय श्रेणी : 150803

तृतीय श्रेणी : 33087

उत्तीर्ण : 35

कुल : 320192

पूरक : 9638

---------------------------------------------------------------------

छात्राओं के परिणाम का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 190146

द्वितीय श्रेणी : 118351

तृतीय श्रेणी : 22768

उत्तीर्ण : 27

कुल : 331292

पूरक : 7200

---------------------------------------

कुल परिणाम

प्रथम श्रेणी : 326413

द्वितीय श्रेणी : 269154

तृतीय श्रेणी : 55855

उत्तीर्ण : 62

कुल : 651484

पूरक : 16838

----------------------------------------------------

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वरिष्ठ उपाध्याय मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम भी गुरुवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में 5470 परीक्षार्थी बैठे। इनमें से 4628 उत्तीर्ण हुए। प्रतिशत 84.61 रहा। 250 परीक्षार्थियों पूरक घोषित किए गए।

परिणाम : एक नजर

छात्रों का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 663

द्वितीय श्रेणी : 940

तृतीय श्रेणी : 491

कुल : 2094

पूरक : 130

प्रतिशत : 80.23

-------------------------------

छात्राओं का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 1124

द्वितीय श्रेणी : 987

तृतीय श्रेणी : 423

कुल : 2534

पूरक : 120

प्रतिशत : 88.60

Dinesh Ji Patrika, [5/25/2023 7:34 PM]
डिजिटल के लिए....

कला परिणाम में जोधपुर जिला अव्वल, प्रतापगढ़ फिसड्डी

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत की तुलनात्मक सूची भी जारी की है। जोधपुर जिला कला वर्ग में उत्तीर्ण प्रतिशत 96.21 के साथ अव्वल रहा, वहीं प्रतापगढ़ जिला 86.08 प्रतिशत के साथ फिसड्डी रहा।

टॉप पांच जिलों का उत्तीर्ण प्रतिशत

प्रथम स्थान पर जोधपुर 96.21 प्रतिशत, द्वितीय नागौर 96.07, तृतीय सीकर 95.38, चतुर्थ जैसलमेर 95.19 और पंचम स्थान पर झुंझुनूं 95.06 प्रतिशत रहा।

------------------------- -------------------------------

संबंधित खबरें

वरिष्ठ उपाध्याय मुख्य परीक्षा 2023

बारां जिला शत प्रतिशत 100 प्रतिशत अंक के साथ टॉप रहा, जबकि पाली जिला 38.71 प्रतिशत अंक के साथ अंतिम पायदान पर रहा।

टॉप पांच जिलों का उत्तीर्ण प्रतिशत

प्रथम स्थान पर बारां 100 प्रतिशत, द्वितीय हनुमानगढ़ 97.83, तृतीय बाड़मेर 95.38, चतुर्थ जालौर 95.35, पंचम टोंक 94.87 प्रतिशत रहा।

Dinesh Ji Patrika, [5/25/2023 8:06 PM]
डिजिटल के लिए......

अजमेर जिले का ओवरऑल परिणाम 91.39 प्रतिशत रहा

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी कला संकाय सीनियर सैकंडरी के परीक्षा परिणाम में अजमेर जिले का ओवरऑल परिणाम 91.39 प्रतिशत रहा। इसमें छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम 3.88 प्रतिशत अधिक रहा। अजमेर जिले में 23 हजार 107 परीक्षार्थी बैठे। इसमें से 21 हजार 118 परीक्षार्थी पास हुए। सात जिलों का औसत परिणाम 90 प्रतिशत से कम रहा। शेष 26 जिलों का औसत परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा।

आंकड़ों पर एक नजर

23107 : परीक्षा में बैठे परीक्षार्थी

21118 : कुल उत्तीर्ण

श्रेणीवार परिणाम

9309 : प्रथम

9429 : दिव़ीतीय

2376 : तृतीय

4 : उत्तीर्ण

-------------------------------------

छात्र वर्ग

3450 : प्रथम

5084 : द्वितीय

1552 : तृतीय

1 : उत्तीर्ण

10087 कुल

89. 41 : प्रतिशत

-----------------------------------------------

छात्रा वर्ग

5859 : प्रथम

4345 : द्वितीय

824 : तृतीय

3 : उत्तीर्ण

11031 : कुल

93. 29 : प्रतिशत

--------------------------------------------- -----------------------------------

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का अजमेर जिले का परिणाम

292 : कुल परीक्षा में बैठे

262 : कुल उत्तीर्ण

89. 73 : उत्तीर्ण प्रतिशत

छात्र वर्ग

44 : प्रथम श्रेणी

69 : द्वितीय श्रेणी

42 : तृतीय श्रेणी

155 : कुल

86.59 उत्तीर्ण प्रतिशत

छात्रा वर्ग

43 : प्रथम श्रेणी

43 : द्वितीय श्रेणी

21 : तृतीय श्रेणी

107 : कुल

94.69 : उत्तीर्ण प्रतिशत

-----------------------------------------