
local body poll
अजमेर. जिले (ajmer district) में ब्यावर नगर परिषद तथा पुष्कर एवं नसीराबाद नगर पालिकाओं में सदस्य चुनने के लिए मतदान शुरू हो गया है। घड़ी में सात बजने के साथ ईवीएम (EVM) में मतदान (vote caste) शुरू हुआ। यह प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। इस दौरान मतदाता अपने वार्ड के प्रतिनिधि (ward member) और शहर की सरकार (local body govt) का चुनाव करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि जिले में तीनों नगर निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारियां की गई। मतदान दल (election poll) शुक्रवार को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (returning officer)मुख्यालय से पूर्ण सुरक्षा के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान की सम्पूर्ण पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की।
उन्होंने बताया कि मतदान (poll) के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था (security) सुनिश्चित की गई है। क्षेत्र में एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो अपने क्षेत्रों में पूरे समय मुस्तैद हैं। इस बार मतदान दलों को भी मौसम के अनुरूप ठहरने की व्यवस्थाएं प्रशासन (administration) की ओर से सुनिश्चित की गई हैं, ताकि किसी मतदानकर्मी को कोई परेशानी नहीं हो।
Read More: ajmer news : बारातियों ने की पेट्रोल पम्प पर तोडफ़ोड़
नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश
जिले में नगरीय निकायों के मतदान दिवस पर शनिवार को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश (holiday) घोषित किया गया है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि शनिवार को ब्यावर (beawar) नगर परिषद, पुष्कर (pushkar) एवं नसीराबाद (nasirabad) नगर पालिका के चुनाव होंगे। मतदान दिवस के दिन इन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में संबंधित क्षेत्र में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
Published on:
16 Nov 2019 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
