22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year Celebration: करेंगे 2019 को बाय-बाय, होगा 2020 का वेलकम

नए साल पर सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम रखे गए हैं। विशेष न्यू ईयर थीम पार्टियां भी रखी गई हैं।

2 min read
Google source verification
welcome 2020

welcome 2020

अजमेर. शहरवासी साल 2019 की विदाई (bye bye 2019)और 2020 का स्वागत (welcome 2020) करने को तैयार हैं। मंगलवार को शहर और आसपास के इलाकों में नए साल का जश्न होगा। छोटे-बड़े होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और अन्य स्थानों पर सजावट की गई है। घडिय़ों में रात्रि 12 बजते ही नए साल का स्वागत किया जाएगा।

Read More: बाइक डिवाइडर से टकराने से पिता की मौत, बेटी घायल

साल 2019 के अंतिम दिन यानि मंगलवार को नए साल (new year celebration) का जश्न मनाया जाएगा। शहर और हाईवे पर बने होटल, रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट में भव्य सजावट की गई है। इनमें न्यू ईयर डिनर पार्टी (Dinner), डीजे डांस (DJ Dance), मनोरंजक प्रतियोगिताएं (events) और अन्य कार्यक्रम होंगे। कई स्थानों और भवनों पर आकर्षक लाइट लगाई गई हैं।

Read More: Murder: अजमेर के युवक की मुंबई में हत्या, चोरों ने मारी गोली

जयपुर रोड, पुष्कर रोड और अन्य राजमार्गों पर बने गार्डन रेस्टोरेंट-होटल में भी नववर्ष का जश्न (new year party) मनाया जाएगा। स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहा, अजमेर क्लब सहित कई स्थानों पर नए साल पर सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम रखे गए हैं। विशेष न्यू ईयर थीम पार्टियां भी रखी गई हैं।

Read More: Good News: आपको जल्द नए अंदाज में दिखेगी राजस्थान पुलिस

करेंगे 2020 का वेलकम
साल 2020 (Year 2020) के स्वागत को लेकर लोग तैयार हैं। होटल, रेस्टोरेंट में नए साल के स्वागत के लिए खास डीजे डांस फ्लोर बनाए गए हैं। नौजवान, महिलाएं-पुरुष, बालक-बालिकाएं अपने पसंदीदा गीतों पर डांस और गीत पेश करेंगे। कई संस्थाओं ने जयपुर, मुंबई, दिल्ली, पुणे और अहमदाबाद से म्यूजिकल पार्टियों को बुलाया है। शहर में डांस पार्टियों का दौर रात्रि 12 बजे बाद तक चलेगा। शहरवासी एकदूसरे को हैप्पी न्यू ईयर (happy new year) कहकर शुभकामनाएं देंगे।

Read More: DFCC : अजमेर से दौड़ेगी यह मालगाड़ी तो व्यापारियों को होगा फायदा

पुलिस की कड़ी निगरानी

नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर पुलिस कड़ी निगरानी (police security) रखेगी। प्रमुख सडक़ों, होटल-रेस्टोरेंट के बाहर विशेष तौर पर जाप्ता तैनात रहेगा। हाइवे (highway) पर भी पुलिस गश्त रहेगी। सडक़ों पर हुड़दंग करने वाले, शोर-शराबा, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Read More: video : संगीतकार ए.आर. रहमान पहुंचे अजमेर, दो दिन रुकेंगे