scriptअब वाटर एटीएम बुझाएंगे प्यास, मुफ्त मिलेगा पानी | Now water ATM will quench thirst, water will get free | Patrika News
अजमेर

अब वाटर एटीएम बुझाएंगे प्यास, मुफ्त मिलेगा पानी

अजमेर में स्मार्ट सिटी के तहत लगेंगे 40 वाटर एटीएम
 

अजमेरFeb 19, 2020 / 08:04 pm

bhupendra singh

अब वाटर एटीएम बुझाएंगे प्यास, मुफ्त मिलेगा पानी

ajmer,ajmer,ajmer,ajmer,ajmer

अजमेर. स्मार्ट सिटी अजमेर में जल्द ही शहरवासियों की प्यास thirst अब सड़कों के किनारे व बाजारों लगाए गए वाटर एटीएम water ATMs (ऑटोमैटिक मिनरल एंड विटामिन वाटर) के जरिए बुझाई जाएगी। स्मार्ट सिटी के तहत इसकी कवायद शुरू हो गई है। स्मार्ट सिटी के तहत 40 वाटर एटीएम लगाने की योजना है। शुरुआत में 15 वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं। वाटर एटीएम के जरिए 16 घंटे तक लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध होगा। यहां बोतल के जरिए पानी मुफ्त free लिया जा सकेगा। वाटर एटीएम की स्थापना पीपीपी मॉडल पर होगी। इस पर 5 लाख रुपए खर्च होंगे। स्मार्ट सिटी ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। वाटर एटीएम लगाने वाली कम्पनी को जमीन, पानी व बिजली के कनेक्शन स्मार्ट सिटी के तहत उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके बाद बिजली-पानी के बिल वाटर एटीएम लगाने वाली कम्पनी को ही भरने होंगे। पूर्व मे शहर में जेएलएन अस्पताल के बाहर तथा जनाना अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वाटर एटीएम लगाए गए थे।
विज्ञापन से निकलेगा खर्च :
वाटर एटीएम लगाने वाली कम्पनी बिजली व पानी का खर्च वाटर एटीएम पर विज्ञापन के जरिए निकालेगी। कम्पनी पर जुर्माने आदि का प्रावधान किया गया है।

बदले जाएंगे कलक्ट्रेट के कम्प्यूटर
ई-ऑफिस के तहत जल्द ही जिला कलक्टेट की विभिन्न शाखाओं में लगाए गए कम्प्यूटर बदले जाएंगे। स्मार्ट सिटी के तहत इसके लिए 49 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। वर्तमान में कलक्ट्रेट में लगाए गए कम्प्यूटर पुराने हो चुके हैं। अब नए वर्जन के कम्प्यूटर लगाए जाएंगे इससे कामकाज में तेजी जाएगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत टेंडर जारी कर दिए गए हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो