
Police Department Transfers : अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बुधवार देर रात जिले के 22 थानों के प्रभारी बदल दिए। देर रात जारी हुए तबादलों में पुलिस निरीक्षकों के साथ उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, हैडकांस्टेबल और सिपाही के तबादले किए। इसमें जहां कुछेक निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को नॉन-फील्ड कर दिया। एएसआई से सिपाही तक को तबादलों में जिले के सीमावर्ती थानों में लगाया गया है।
देर रात जिले में बदले गए थानाधिकारियों में निरीक्षक दिनेश कुमार जीवनानी को दरगाह थाना, धर्मवीरसिंह को सदर कोतवाली, राजवीरसिंह को सिविल लाइन व नरेन्द्रसिंह जाखड़ को अलवरगेट थाने की कमान सौंपी गई है। इसी तरह तबादला निरस्त होने के बाद वापस अजमेर लौटे निरीक्षक छोटेलाल मीणा को आदर्शनगर की कमान सौंपी है जबकि नगर निगम में प्रतिनियुक्ती से लौटे निरीक्षक रविश सामरिया को रामगंज थाने की कमान मिली है। निरीक्षक सूर्यभानसिंह को महिला थाना, प्रहलाद सहाय को पीसांगन व निरीक्षक हरीश चौधरी को पीसांगन से हटाकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मांगलियावास थाने की कमान सौंपी गई है। निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह को मांगलियावास से मदनगंज, संजय शर्मा को गांधीनगर, अशोक बिशु को नसीराबाद सदर और मदनगंज थानाप्रभारी शभूसिंह को मानव तस्करी विरोधी यूनिट अजमेर में लगाया है।
तबादलों में गेगल थानाधिकारी रहे एसआई भवानीसिंह को पुलिस लाइन, बांदरसिंदरी थानाधिकारी पारूल यादव को महिला थाना द्वितीय अधिकारी लगाया है। रूपनगढ़ में थानाधिकारी भंवरसिंह राव को नसीराबाद सदर, अरांई थानाधिकारी रामस्वरूप को अलवरगेट, विजय मीणा को सराना थाने से केकड़ी शहर में द्वितीय अधिकारी लगाया है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रामावतार पालीवाल को नसीराबाद सदर, गिरीराज को सिविल लाइन व भंवरलाल को मदनगंज थाने व अय्यूब खान को साइबर थाने में थाना द्वितीय अधिकारी लगाया है। इसी तरह बोराड़ा थानाधिकारी धर्मपाल मीणा को पुलिस लाइन भेजा गया है।
तबादला सूची में एक नाम के निरीक्षक शामिल थे। भीलवाड़ा जिले से तबादला होकर आए निरीक्षक दिनेश जीवनानी को जहां दरगाह थाने की कमान सौंपी गई। वहीं क्लॉक टावर थानाप्रभारी दिनेश चौधरी व आदर्श नगर थानाप्रभारी दिनेश कुमावत समेत गांधीनगर थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी को ‘नॉन फील्ड’ किया गया था। हालांकि उप महानिरीक्षक अजमेर रेंज ओमप्रकाश ने निरीक्षक दिनेश कुमावत को टोंक व निरीक्षक सुरेश सोनी को डीडवाना-कुचामन लगा दिया।
एसपी वंदिता राणा ने 25 सहायक उप निरीक्षकों के तबादले किए। इसमें लबे समय से जिला मुख्यालय पर पुलिस थानों में सेवा दे रहे पुलिस अधिकारियों को जिले की सीमा के थाने-चौकियों पर लगाया गया। हालांकि पुलिस महकमे में कुछेक को पुलिस लाइन भेजे जाने के बजाए थाने-चौकी मिलने को ‘तोहफा’ भी माला जा रहा है। जिले में 21 हैडकांस्टेबल व 79 कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल की भी देर रात तबादले सूची आई।
डीआईजी अजमेर रेंज ओमप्रकाश ने देर रात 6 निरीक्षक व 3 उप निरीक्षकों के तबादले किए। इसमें निरीक्षक नेमीचंद को डीडवाना कुचामन से टोंक, नरपतराम बाना को भीलवाड़ा से अजमेर, दिनेश कुमावत को अजमेर से टोंक, सुरेश कुमार सोनी को डीडवाना कुचामन, चेनाराम बेड़ा को भीलवाड़ा, दौलतराम को टोंक व निरीक्षक दौलतराम को टोंक लगाया है। उप निरीक्षक सत्यनारायण. रतन सिंह तंवर को टोंक व घासीलाल को टोंक से नागौर लगाया है।
अजमेर जिले में हुए तबादलों में करीब आधा दर्जन थानों पर मेहर रही। इसमें क्रिश्चियन गंज, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, गंज, किशनगढ़ के अलावा श्रीनगर, पुष्कर और भिनाय थाना शामिल है। जहां अजमेर सीओ नॉर्थ में हरिभाऊ उपाध्याय नगर नवगठित थाना है। वहीं पुष्कर और किशनगढ़ में हाल में थानाधिकारियों को तैनात किया गया था।
तबादला सूची में उपनिरीक्षक विरेन्द्रसिंह शेखावत को कोतवाली से हटाकर क्ल़ॉक टावर थाने की कमान दी है। उपनिरीक्षक सत्यवानसिंह को रूपनगढ़ थानाधिकारी, भोपालसिंह को अरांई, अमरचन्द को बांदरसिंदरी, हुकम गिरी को थानाधिकारी नसीराबाद सिटी, नाहरसिंह को केकड़ी सदर, बनवारी मीणा को सावर, जगदीश प्रसाद को बोराड़ा, भंवरलाल को सराना, उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद पुत्र तुलसीराम को सरवाड़ थानाधिकारी की कमान सौंपी गई है। वहीं दूसरी सूची में उप निरीक्षक सुमन चौधरी को गेगल थाने की कमान सौंपी गई है।
Published on:
17 Jan 2025 12:18 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
