Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा, अब दो पारियों में परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव

Rajasthan News : विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी सुविधा। महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं दो पारियों में कराने की योजना बना रहा है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Ajmer Students get Big Convenience Now there is a Proposal to Conduct Exams in Two Shifts

Rajasthan News : महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं दो पारियों में कराने की योजना बना रहा है। दूरस्थ विद्यार्थियों को आवाजाही में होने वाली परेशानी और परीक्षा केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कार्यवाहक कुलपति इसकी योजना बना रहे हैं। प्राचार्यों-अधिकारियों-शिक्षकों से चर्चा के बाद इस पर फैसला होगा। यूनिवर्सिटी बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीए एडशिनल,बीपीएड, एमए, एमएससी, एम.कॉम,बीसीए,बीबीए, एमबीए, बीए-बीएड, बीएससी बीएड, बीएससी आईटी, एम.टेक कंप्यूटर साइंस,एमजेएससी, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, योगा इंस्ट्रक्टर सहित अन्य परीक्षाएं कराता हैं। इनमें सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं शामिल हैं।

विद्यार्थियों की परेशानी होगी कम

कार्यवाहक कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी के अनुसार विद्यार्थियों को सुबह जल्दी और शाम को देर तक परीक्षा छूटने घर लौटने में परेशानी होती है। दो पारियों में परीक्षा होने से विद्यार्थियों की परेशानी कम होगी। केंद्रों पर संसाधनों का भी अच्छा इस्तेमाल होगा। पूर्व में बांसवाड़ा के गोविंद गुरू जनजातीय विवि में भी दो पारियों में परीक्षा की शुरूआत करा चुके हैं। यह प्रयोग सफल रहा है।

यह भी पढ़ें :RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

फैक्ट फाइल

400 से ज्यादा कॉलेज सम्बद्ध।
3.70 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत।
450 से ज्यादा विषयवार होते हैं पेपर।
500 से ज्यादा शिक्षकों की लगती है ड्यूटी।
12 महीने चलती हैं सेमेस्टर-वार्षिक परीक्षा।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction, राजस्थान में गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड

अभी तीन पारियों में परीक्षा

मौजूदा वक्त यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं सुबह 7 से 10, 11 से 2 और शाम 3 से 6 बजे तक कराई जा रही हैं। सुबह 7 बजे की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को एक दिन पहले अथवा सुबह 4-5 बजे घर से निकलना पड़ रहा है। शाम की पारी में 6 बजे परीक्षा देकर छूटने पर कई बार रोडवेज-अथवा प्राइवेट बस नहीं मिलती है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के 39 जिलों में इस रविवार को खुलेंगे सरकारी स्कूल, जानें वजह