
अयोध्या में राम मंदिर : अजमेर जिले में घर-घर झिलमिलाए दीये, आतिशबाजारी कर जताई खुशी,अयोध्या में राम मंदिर : अजमेर जिले में घर-घर झिलमिलाए दीये, आतिशबाजारी कर जताई खुशी
ajmer अजमेर. अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में अजमेर जिला राममयी हो गया। शाम को दीपावली सा माहौल बन गया। महिलाएं, युवतियां, युवा, हर उम्र के लोग शाम को थाल में दीपक सजाने में जुट गए। संध्या ढलने के साथ घी-तेल के दीपक जलाकर घरों की छत, दीवारों पर सजावट की गई। दीपोत्सव सा नजारा हल कॉलोनी, गलियों में देखने को मिला। मंदिरों में विशेष आरती के साथ पूरा परिसर दीपक की रोशनी से जगमगा उठे। राम की आकृति में दीपदान कर तो कहीं प्रतिमाओं को अनूठा शृंगार कर सजाया गया। शहर के कई चौराहों, चौपाटी व क्षेत्रों में आतिशबाजी कर खुशी जताई गई। पांच सौ वर्षों के बाद साकार हुए सपने की खुशी में लडड्डू बांटकर मुंह मीठा करवाया गया।
मंदिरों में खास सजावट
अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे पर सीताराम मंदिर, घाटी वाले बालाजी, कोटड़ाधाम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर परिसर में दीपक जलाए गए। हालांकि यहां भक्तों का प्रवेश नहीं रहा, वहीं पुजारी परिवार की ओर से भी सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर कोरोना गाइड लाइन की पालना की गई। शहर के अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा व सजावट की गई। मंदिरों में घंट े-घडिय़ा,भजन व जयकारों की गूंज रही।
विहिप ने मनाया रामोत्सव
विश्व हिंदू परिषद द्वारा विभिन कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभाग मंत्री शशिप्रकाश इन्दोरिया ने बताया कि भोपाबाड़ा, सीताराम मन्दिर बजरंग गढ़ पर 1100 दीपकों से महाआरती की गई। नला बाजार में 251 दीपक जलाकर आतिशबाजी की गई। घाटी वाले बालाजी मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ व आतिशबाजी, अविनाश माहेश्वरी विद्यालय पर सुंदरकांड के पाठ हुए।
व्यवसायिक प्रतिष्ठिानों पर झिलमिलाए दीपक
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से जुड़े व्यापारिक संगठनों ने बुधवार को अपने- अपने बाजारों में दीप प्रज्वलित किए। आतिशबाजी कर राम मन्दिर निर्माण के शुभारम्भ पर खुशी का इजहार किया। अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महावीर सर्किल, गंज, आगरा गेट, चन्द्रवरदाई नगर मून्दडी मौहल्ला, उत्तार घसेटी, खाईलैण्ड मार्केट, डिग्गी बाजार, आहाता मौहल्ला, खारी कुई सहित शहर के कई इलाकों में आतिशबाजी की गई।
500 परिवारों को वितरित किए दीपक
अजमेर में लायंस क्लब की आेर से पांच सौ परिवारों को 3100 मोमबत्ती व दीपक वितरित किए गए। इस अवसर पर राकेश पालीवाल,अतुल मधु पाटनी,पदमचंद जैन, अतुल कुमार विजयवर्गीय, संदीप गोयल,नरपतराज भंडारी सहित अन्य मौजूद रहे।
पुष्कर विधायक ने मुंडवाया सिर
पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने राम मंदिर निर्माण शुरू होने पर सिर मुंडवा कर खुशी का इजहार किया। बुधवार दोपहर पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक रावत कंधे पर सफेद दुपट्टा, सफेद ही कुर्ता पायजामा पहनकर सिर मुंडवा कर पहुंचे तो कार्यकर्ता अचम्भित हो गए। भाजपा पदाधिकारी, पुरोहित व अन्य ने कहा घर पर कोई शोक हुआ है क्या... तो किसी ने कई कयास लगाए। बाद में खुद विधायक रावत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी में सिर मंडवाया है। उन्होंने यह प्रतिज्ञा ली थी जो आज पूरी हो गई। विधायक रावत ने सरोवर का दुग्धाभिषेक भी किया।
ढोल नगाड़ेबजाए और आतिशबाजी
मदनगंज-किशनगढ़. अयोध्या में श्रीराम मंदिर की नींव मुहूर्त के समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाए और नृत्य किया। साथ ही मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी कर खुशियां मनाई।
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीराम मंदिर की नींव पूजन करते ही कृष्णापुरी क्षेत्र में भाजपाई सूर्यप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। क्षेत्र में मिठाइयां बांटी। ढोल नगाड़े बजवाकर भाजपा कार्यकर्ता खुशी में झूमते रहे। जय श्रीराम के जयघोष लगाए।
भाजपा युवा नेता सूर्य प्रकाश शर्मा ने पीएम मोदी की सराहना की और क्षेत्र में नींव पूजन का दीपावली सा जश्न मनाया। इस मौके पर साहिल अग्रवाल, उत्तम सोलंकी, मनीष शर्मा, दीपक गौड़, अंकित कांकाणी, जीतू जोशी, भागचंद चंदेल, प्रदीप सोलंकी, दीपक शर्मा, अभिषेक छीपा, विश्राम गुर्जर, तन्मय अग्रवाल, दौलतसिंह, शेरसिंह, अशोक जांगिड़, पवन सांखला, अविनाश सैनी, हितेश उपाध्याय, विकाससिंह पंवार, नरेंद्र राजोरा, हंसराज दाधीच एवं पूसाराम कार्यक्रम में शामिल हुए।
व्यापारियों ने बांटे लड्डू
तिलक कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों ने भी लड्डू का वितरण किया और एक-दूसरे को भी लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। कॉम्प्लेक्स विकास समिति के संरक्षक अशोक माथुर, अध्यक्ष विकास झांझरी, सचिव मुकेश मेघानी, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, आशीष गुप्ता, पवन दिवाकर, मग्गाराम रामचंदानी, गिरधारी सोनी, शब्बीर मोहम्मद, संदीप अजमेरा, संदीप पापड़ीवाल, दीपक चौधरी, गौरव गोयल, निरंजन व्यास, विष्णु वैष्णव, संजय प्रजापत व ललित ओसवाल कार्यक्रम में शामिल रहे।
आतिशबाजी की और बांटा प्रसाद
मां भारती रक्षा मंच और श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में दोपहर 12.15 बजे आतिशबाजी की गई। प्रतिष्ठानों पर प्रसाद वितरण किया गया। मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, अध्यक्ष राजेश नवहाल, अश्वनी परिहार, विनोद झंवर, चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रकाशचंद निर्दोष, दीपेश भाट, नरेश बघेल, रवि कुमावत, गिरिराज दायमा, हर्षवर्धन राव, गणेश दायमा, सत्यप्रकाश माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, श्यामसुंदर वैष्णव विहिप के विपुल चतुर्वेदी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच के अशोक गोयल ने बताया कि वर्ष 1990 के कार सेवक राधेश्याम सिसोदिया एवं इनके पूरे परिवार के सदस्यों ने आरके कम्युनिटी सेंटर के सामने राम दरबार का मंदिर सजाया। बाद में 31 किलोग्राम का लड्डू का भोग लगाया गया।
मंदिरों में सत्संग व जयघोष की गूंज
मसूदा. उपखंड मुख्यालय मसूदा सहित ग्रामीण इलाकों में बुधवार को भगवान श्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के बाद खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मंदिरो में कई धार्मिक आयोजन किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास करने पर ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं ग्रामीण प्रात: से ही मंदिरों में सत्संग एवं कई धार्मिक कार्यक्रम होते रहे। मसूदा कस्बा केसरियां ध्वज से सरोबार रहा। शाम साढ़े सात बजे नारायण सर्किल पर रामभक्तों ने ५०१ दीपक जलाकर भगवान श्री राम की स्तुति की।
11 किलो वजन लड्डू का भोग
इसी प्रकार बघेरा कस्बे के गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश के 11 किलो वजन लड्डू का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई। भगवान राम के जयकारे लगाए। इस मौके पर गणेश मंदिर निर्माण कमेटी के अध्य्क्ष गोपी लाल प्रजापत, बाबू लाल शुक्ला, बिरधी चंद सुवालका, फतेह सिंह चौहान, लोकेंद्र सिंह जोधा, राधाकिशन माली, अशोक जैन, घीसा माली, सुनील शर्मा, चेतन शुक्ला, विष्णु सोनी, पप्पू माली, कैलाश माली, रामस्वरूप टेलर, सुरेश शर्मा, कन्हैया सेन, चेतन रेगर, चेतन जैन, हेमराज माली सहित अन्य उपस्थित रहे।
ध्वज यात्रा निकाली
जोतायां ग्राम में बालाजी सेना अखाड़ा के तत्वावधान मे श्रीराम मन्दिर के शिलान्यास समारोह के उपलक्ष्य में ग्राम में ध्वज यात्रा निकाली गई। बालाजी सेना के अध्यक्ष नन्द किशोर वैष्णव के अनुसार ग्राम मे ध्वज यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। डीजे के मधुर भजनों पर युवा वर्ग थिरकता हुआ नजर आया। जयश्री राम जय श्री राम के जयकारों से पूरा वातावरण राममयी नजर आया। निर्वतमान सरपंच चन्द्रवीर सिंह राठौड़ ने ध्वज पताका देकर रवाना किया। इस दौरान बालाजी सेना के सीताराम, पोलू राम साहू, बालमुकुन्द, मयंक जैन, बबलू वैष्णव, बलवीर सिंह, ओम प्रकाश मेवाड़ा आदि उपस्थित रहे।
मंदिरों में कई आयोजन
ब्यावर. शहर के विभिन्न संगठनों के अलावा मंदिरों में कई आयोजन किए गए। बड़ा मंदिर में राम दरबार का विशेष शृंगार किया गया। शाम को आरती की गई। भारत माता सर्किल, महादेवजी की छत्री, श्री हनुमतेश्वर महादेव मंदिर में आकर्षक सजावट की गई। मंदिरों में रंगोलियां सजाई गई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष जताया। भारत माता सर्किल पर विश्व हिन्दू परिषद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर केसरिया ध्वज फहराकर मिठाइयां बांटी गई। इसके अलावा भारत विकास परिषद की ओर से अजमेरी गेट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधायक रावत झूमे
सेंदड़ा रोड स्थित विधायक श्ंाकरसिंह रावत के कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर विधायक रावत भी झूम उठे। भाजपा के जयकिशन बल्दुआ, दिनेश कटारिया, सभापति नरेश कनोजिया, उपसभापति रिखबचंद खटोड़ सहित अन्य उपस्थित रहे। इसी प्रकार महाराणा प्रताप मंडल की ओर से खुशी मनाई गई।
आईटी संयोजक जितेंद्र कुमार ठठेरा ने बताया कि मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र सोलीवाल और अविनाश सर्राफ अजमेर देहात जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं रेणु दगदी, अनीता शर्मा, पार्षद त्रिलोक शर्मा व सभी कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों में सफाई का कार्य किया गया। श्रीराम ध्वजा का क्षेत्र में वितरण भी किया गया। शहर के हृदय स्थल महादेवजी की छतरी पर शाम को दीपदान के साथ रंगोली सजाई गई। मंडल अध्यक्ष नरेश कुमार मित्तल ने आभार जताया। इसी प्रकार हनुमतेश्वर महादेव मंदिर में दीप प्रज्वलित किए गए। अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि सामाजिक दूरी की पालना करते हुए कई आयोजन किए गए।
दीप जलाए, अतीत को किया याद
भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर भूमि पूजन दुनिया के सभी सनातनी हिन्दुओं के लिए गौरव का क्षण है और हम जैसे लोग जो कारसेवा में गये, ऐसे लाखों कारसेवकों के लिए और असंख्य हिन्दुओं के लिए गौरव का दिन है।
उन्होंने बताया कि 1989 से उन्हें भी श्रीरामजी के कार्य से जुडऩे का सौभाग्य मिला। श्री राम के भक्तों के साथ 1990 में एक माह जेल और 1992 में 10 दिन तक अयोध्या धाम के वो अद्भुत व रोमांचित करने वाले पल थे। 492 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद यह शुभ दिन आया है।
Published on:
05 Aug 2020 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
