scriptRelief from two-way traffic on elevated road, vehicles passed easily | एलिवेटेड रोड पर दोतरफा यातायात से राहत, सुगमता से गुजरे वाहन | Patrika News

एलिवेटेड रोड पर दोतरफा यातायात से राहत, सुगमता से गुजरे वाहन

locationअजमेरPublished: Jun 26, 2023 11:33:44 pm

Submitted by:

Dilip Sharma

बीती पांच मई से शुरू हुई एलिवेटेड रोड पर कई प्रयाेगों के बाद सोमवार से दोतरफा यातायात नियमित रूप से शुरू कर दिया गया। इसके चलते आगरा गेट वाली भुजा पर एकदम से घटे ट्रैफिक लोड के कारण नसियां पर जाम नहीं लगा। केवल जीसीए चौराहे से मार्टिंडल ब्रिज तक ही सघन यातायात नजर आया।

एलिवेटेड रोड पर दोतरफा यातायात से राहत, सुगमता से गुजरे वाहन
एलिवेटेड रोड पर दोतरफा यातायात से राहत, सुगमता से गुजरे वाहन
अजमेर. बीती पांच मई से शुरू हुई एलिवेटेड रोड पर कई प्रयाेगों के बाद सोमवार से दोतरफा यातायात नियमित रूप से शुरू कर दिया गया। इसके चलते आगरा गेट वाली भुजा पर एकदम से घटे ट्रैफिक लोड के कारण नसियां पर जाम नहीं लगा। केवल जीसीए चौराहे से मार्टिंडल ब्रिज तक ही सघन यातायात नजर आया। जिससे कुछ समय जाम के हालात बनते-सुधरते रहे। इसकी एक वजह महावीर मौहल्ला प्रवेश मार्ग के सामने मार्टिंडल ब्रिज से सटी ब्यावर रोड वाली सड़क पर बड़े गड्ढे व उनमें भरे पानी से धीरे गुजरने वाला यातायात रहा। हालांकि बारिश थमने व गढडों में पानी कम होने के बाद यातायात सुगमता से गुजरता रहा।दोतरफा यातायात से हुई सहूलियत
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.