19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: फिर नहीं मिलेगा मौका, आंसर-की पर जल्द दें आपत्ति

मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार दी जा सकेंगी। परीक्षा के पेपर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Google source verification

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (sr.scientific officer exam 2019) (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) परीक्षा-2019 के तहत द्वितीय चरण में उत्तरकुंजी पर आपत्ति मांगी है। अभ्यर्थी सोमवार से ऑनलाइन आपत्ति (online grievance) दे सकेंगे।

Read More: अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में घूमर ने तोड़ा जोधपुर का रिकॉर्ड

सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि आयोग ने 11 और 12 अक्टूबर को वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) परीक्षा-2019 कराई थी। इसके तहत नारकोटिक्स एवं आर्सन एन्ड एक्सप्लोजिव, सेरोलॉजी और टॉक्सिकॉलोजी डिवीजन विषय की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर जारी की गई है। अभ्यर्थी इन उत्तरकुंजी (anwer key) पर निर्धारित शुल्क के साथ 11 से 13 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दे सकेंगे। आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र (modal paper)के क्रमानुसार दी जा सकेंगी। परीक्षा के पेपर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Read More: Tracking: पृथ्वीराज चौहान से नाता है तारागढ़ का, यूं बढ़े कैडेट्स के कदम

प्रथम चरण की आपत्ति प्रक्रिया पूरी
आयोग ने 9 और 10 अक्टूबर तक कराई गई डॉक्यूमेंट डिवीजन, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बैलेस्टिक, फोटो, बायलॉजी डिवीजन विषय की उत्तर कुंजी (answer key) 6 नवंबर तक आपत्तियां मांगी थी। यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Read More: Good News: श्रेष्ठ विश्वविद्यालय होगा पुरस्कृत, राजभवन करेगा शुरुआत

हो जाएं तैयार, वरिष्ठ अध्यापक काउंसलिंग 18 से

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 (टीएसपी/नॉन-टीएसपी) के अभ्यर्थियों की विषयवार काउंसलिंग 18 से 25 नवंबर तक चलेगी।
सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 (टीएसपी/नॉन-टीएसपी) की पात्रता की जांच के लिए विचारित सूचियां 29 जुलाई से 21 अगस्त तक जारी की गई थी। इनमें शामिल अभ्यर्थियों (aspirants) के विस्तृत आवेदन पत्रों की जांच काउंसलिंग के माध्यम से होगी। जांच में पात्र पाए जाने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। विस्तृत आवेदन पत्रों का जांच कार्यक्रम और अभ्यर्थियों के प्रपत्र आयोग की वेबसाइट (website) पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी 11 नवंबर से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Read More: ACB-सरवाड़ पालिका अध्यक्ष ने दलाल के मार्फत ली थी 30 हजार की रिश्वत!