19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Weather change: सुबह टपका-टपकी, मौसम में हल्की ठंडक

कुछ देर सूरज और बादलों में लुकाछिपी चली। वाहनों और पेड़-पौधों पर हल्की नमी भी दिखी।

Google source verification

अजमेर. मौसम (weather)ने गुरुवार को पलटा खाया। अलसुबह तेज गर्जना से भिगोने वाले बादलों ने सुबह भी टपका-टपकी (rain shavers)। मौसम में हल्की ठंडक (coldness) रही। सूरज निकलने के (sun shine )बाद मौसम सामान्य हो गया। न्यूनतम तापमान लुढकऱ 18 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार के मुकाबले इसमें दो डिग्री की गिरावट आ गई।

Read More: बेमौसम बारिश में भीगी खेतों में रखी फसल

तेज गर्जना के साथ बादलों (clouds) ने गुरुवार अलसुबह भिगोया (rain in ajmer) था। सुबह 6 बजे शहर के वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, फायसागर क्षेत्र, जयपुर रोड सहित अन्य इलाकों में टपका-टपकी हुई।

Read More: अयोध्या मामला : सभी दरगाहों में हो शांति बनाए रखने की अपील-नसरूद्दीन

हवा चलने (breeze) बारिश (rain) और बादलों (clouds) के चलते मौसम में हल्की ठंडक रही। कुछ देर सूरज और बादलों में लुकाछिपी चली।

Read More: pushkar fair : पुष्कर के रेतीले धोरों में देसी विदेशी पावणों के बीच हुआ कबड्डी मुकाबला -देखें वीडियो

वाहनों और पेड़-पौधों पर हल्की नमी भी दिखी। सूरज निकलने के बाद मौसम कुछ सामान्य हुआ। रात तापमान (night temprature) में करीब तीन से चार डिग्री की गिरावट (temprature down) होने से सर्दी महसूस होने लगी है। अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री रहा।

Read More: Bribe case: 20 हजार रिश्वत लेते कोषाधिकारी को किया एसीबी ने ट्रेप,जेईएन हरी सिंह को भी किया गिरफ्तार

पिछले साल जैसे हाल

बीते साल नवम्बर के सप्ताह में न्यूनतम तापमान (minimum temprature) 12.3 से 17.9 डिग्री था। इसके चलते मौसम (waether) में ज्यादा ठंडापन था। इस बार न्यूनतम तापमान 18.3 से 21.4 डिग्री के बीच है।

Read More: Pushkar Fair 2019 : पुष्कर के रेतीले धोरों में ही दिखते हैं ऐसे शृंगारित ऊंट…….

हालांकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (snow fall) के चलते कुछ ठंडक बढ़ी है। नवंबर के दूसरे पखवाड़े से ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है।

Read More: Big Issue: भले प्यासा रह जाए अजमेर, इनके पास नहीं कोई दूसरा इंतजाम