13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC NEWS : आखिर कब मिलेंगे प्रदेश नए आरएएस अफसर

AJMER NEWS : राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम जारी करने में फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। पूर्व में आरएएस 2016-17 की भर्ती को लेकर कई परेशानियां झेल चुका आयोग इस बार परिणाम त्रुटिरहित चाहता है।

2 min read
Google source verification
RPSC NEWS : आखिर कब मिलेंगे प्रदेश नए आरएएस अफसर

RPSC NEWS : आखिर कब मिलेंगे प्रदेश नए आरएएस अफसर

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम जारी करने में फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। पूर्व में आरएएस 2016-17 की भर्ती को लेकर कई परेशानियां झेल चुका आयोग इस बार परिणाम त्रुटिरहित चाहता है। यही कारण है कि परीक्षा हुए पांच महीने बीत चुके लेकिन फिलहाल परिणाम का अता-पता नहीं है। हालांकि आयोग का दावा है कि बहुत जल्द ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

आरपीएससी ने 25 व 26 जून 2019 को आरएएस मुख्य परीक्षा करवाई। यह परीक्षा 1017 पदों की भर्ती के लिए कराई गई है। इसके परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने हाल ही आयोग प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। आयोग यह तो कह रहा है कि परिणाम जल्दी आ जाएगा लेकिन कोई निश्चित तिथि बताने को तैयार नहीं, ऐसे में अभ्यर्थियों में परिणाम को लेकर असमंजस बना है कि आखिर 2019 में परिणाम जारी होगा या नहीं।

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य परीक्षा के परिणाम निकालने पर रोक कायम है। लेकिन खुद आयोग ने इसके खिलाफ एसएलपी दायर की है।

READ MORE : प्राध्यापक भर्ती परीक्षा तय समय पर होगी : आयोग

2019 की नहीं मिली अभ्यर्थना

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती 2019 का अब तक कोई अता-पता नहीं है। आयोग ने कार्मिक विभाग को इस बारे में पत्र भेजा था। इसमें करीब 750 पदों पर भर्तियां प्रस्तावित है लेकिन आयोग को अभी तक अभ्यर्थना नहीं मिली है।

लगेंगे 4 से 5 माह

परीक्षा परिणाम के बाद साक्षात्कार कराने में आयोग को चार से पांच माह लगेंगे। यह भर्ती साल 2020 में ही पूरी हो पाएगी। 2016-17 की भर्ती की तरह कोई पेच नहीं आया तो अभ्यर्थियों को जल्द पदस्थापन मिलेंगे।

(टेबल...फैक्ट फाइल)

आरएएस परीक्षा-2018
- आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती परीक्षा के आवेदन : 2 अप्रैल से मई 2018 तक

- आरएएस प्री. परीक्षा का आयोजन : 5 अगस्त (पंजीकृत 4 लाख 97 हजार 048, परीक्षा में बैठे-3 लाख 67 हजार)
आरएएस प्री. परीक्षा का परिणाम : 23 अक्टूबर

आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन : 25 और 26 जून
(पंजीकृत-22 हजार 984, परीक्षा में बैठे-18 हजार अभ्यर्थी)

इनका कहना है

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2018 का परिणाम पुख्ता जांच के बाद ही जारी किया जाएगा। परिणाम बहुत जल्द जारी होगा।
-दीपक उप्रेती, अध्यक्ष राजस्थान लोकसेवा आयोग