25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ZILA PARISHAD : जिन सड़कों का नहीं हो सकता अपग्रेडेशन उनका भी कर दिया अनुमोदन

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना : 132 : सड़कों के अपग्रेडेशन का किया गया था अनुमोदन 50 : से अधिक सड़कें नहीं आ रहीं नियमों के दायरे में 05 : किलोमीटर से कम लम्बाई पर नहीं हो सकेगा काम

3 min read
Google source verification
ZILA PARISHAD : जिन सड़कों का नहीं हो सकता अपग्रेडेशन उनका भी कर दिया अनुमोदन

ZILA PARISHAD : जिन सड़कों का नहीं हो सकता अपग्रेडेशन उनका भी कर दिया अनुमोदन

दिनेश कुमार शर्मा

अजमेर.

जिले की करीब 50 सड़कों के अपग्रेडेशन का काम पंचायत समिति और जिला परिषद से अनुमोदन के बाद भी नहीं हो सकेगा। इसका कारण इन सड़कों का योजना के नियम व शर्तें पूरी नहीं कर पाना है।

सड़कों के अपग्रेडेशन का काम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 में होना है। डीआरआरपी केंडीडेट सड़क एवं सीयूसीपीएल (काम्प्रेहेन्सिव अपग्रेडेशन कम कन्सोलिडेटेड प्रियोरिटी लिस्ट) सड़कों का पंचायत समिति फिर जिला परिषद से अनुमोदन कराया गया है। इसके लिए 13 दिसम्बर को जिला परिषद की साधारण सभा आयोजित की गई थी।

READ MORE : राजस्थान के इस शहर में 7 अरब की चार गटक जाते हैं लोग

अजमेर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में अपग्रेडेशन के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 132 सड़कों की सूची तैयार की गई। इनमें करीब 1,106 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों पर अपग्रेडेशन का कार्य होना तय किया गया।

READ MORE : पांच साल का कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दूंगी

पंचायत समितियों से सड़कों का अनुमोदन होने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया से प्राप्त प्रस्तावों पर विभाग की ओर से सूची तैयारी की गई। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि विभाग ने जो 132 सड़कों की सूची तैयार की उनमें से निर्धारित कम से कम 5 किलोमीटर लम्बाई के दायरे में नहीं आने से 50 सड़कों पर इस योजना में कार्य कराया जाना संभव नहीं है।

READ MORE : जवाब देने का तरीका नहीं, यहां से बाहर चले जाएं

कौन सी सड़कें आएंगी दायरे में

योजना में अजमेर जिले की सूचीबद्ध की गई उन सड़कों पर कार्य हो सकेगा, जिनका निर्माण कम से कम 10 साल पहले हुआ। इसके बाद इनका सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण भी नहीं कराया गया हो।

सदस्यों ने जताया था विरोध

योजना के तहत सड़कों के अपग्रेडेशन का उद्देश्य ग्रामीणों को अपनी उपज कृषि मंडी या प्रसंस्करण यूनिट पहुंचाने, सैकंडरी स्कूल और अस्पताल तक पहुंचने का मार्ग सुगम करना था। हालांकि अजमेर में बनी सूची पर सदस्यों ने इन बिन्दुओं पर प्राथमिकता तय नहीं किए जाने का आरोप लगाया है।

READ MORE : आंख बंद कर तैयार कर दी सड़कों की सूची

इसी वित्तीय वर्ष में कार्य संभव

सानिवि अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत सड़कों के अपग्रेडेशन का काम इसी वित्तीय वर्ष में शुरू हो जाएगा। जयपुर और दिल्ली से स्वीकृति के बाद डीपीआर और टेंडर निकाले जाएंगे और फरवरी अंत या मार्च शुरू में कार्य शुरू हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण में अपग्रेडेशन के लिए सड़क का कम से कम 5 किलोमीटर लम्बाई का कार्य होना, 3 से कम पेमेंट कंडीशन इंडेक्स (पीसीआई) होना और गारंटी अवधि में नहीं होना जरूरी है।

अनूप गहराना, अधीक्षण अभियंता, सानिवि

सड़कों की सूची सानिवि ने ऑनलाइन तैयार की है। इसमें अभी और स्क्रूटनी होगी। जयपुर और दिल्ली से स्वीकृति के बाद काम होगा। सड़क किनारे पट्टियां बनवाने के लिए प्रस्ताव सदस्यों ने दिया है।

वंदना नोगिया, जिला प्रमुख

सूचीबद्ध यह सड़कें 5 किमी से कम

सड़क लम्बाई ( किमी )

जुगलीपुरा से सिरोंज सड़क 2

सम्पर्क सड़क मोतीपुरा 3

छोटा लाम्बा से दादिया सड़क 3

सम्पर्क सड़क गोगुन्दा गोली 4

बिंजरवाड़ा से भोगादीत 2

अरांई बिंजरवाड़ा भोगादीत 4

एप्रोच रोड से टांटोटी 0.50

सम्पर्क सड़क छछुन्दरा 1.20

एकलसिंघा से झबरकिया रोड 4.20

भिनाय रेन बूबकिया रोड 4.00

एन.एच. 79 से सिंघावल 3.00

मेन रोड से सदारी 0.50

बनेडिय़ा से मेहरूकलां 1.00

पारा से शिवनगर 1.50

पारा से उन्दरी सीमा 1.80

मेहरूखुर्द से आमली 2.30

भंराई से प्रान्हेडा 4.00

मण्डा से तितरिया 2.50

गुलगांव से सांकरिया 4.00

आमली से पीपलाज 1.90

केकड़ी से मण्डा 2.20

राजपुरा से टांकावास 4.00

ए. आर. जवाजा सड़क 0.50

कालिंजर से राजियावास सड़क 2.00

ए.आर. से छापरों का बाडिय़ा 2.00

देवाता से कलातखेड़ा सड़क 1.00

गांव जवाजा से श्मशान घाट नया गांव 2.10

कोटरा जवाजा सड़क से चिलियाबड़ 3.46

ए.आर से नून्द्री मादेव अपटू टांसफार्मर 2.00

काबरा सड़क से कोटरा 2.00

टॉडगढ़ से खेराटा सड़क 2.44

केलू से पीथावास सड़क 2.50

शिवपुरी से केलू सड़क 3.00

अंधेरीदेवरी से झूझारों का बाडिया सड़क 4.00

कानपुरा कुशलपुरा 4.60

गनाहेड़ा-चावंडिय़ा 1.90

संबंधित खबरें

नांदला-भवानीखेड़ा 3.50

ए.आर. रामपुरा डाबला 4.00

मोतीसर से पीचौलिया 4.00

तबीजी फार्म से तबीजी 2.50

सम्र्पक सड़क सराधना 3.82

बाघसूरी न्यारा सड़क से नाहरपुरा 1.50

सलेमाबाद से करकेड़ी सड़क 0.900

रूपनगढ़ स्टेट हाइवे से खिड़की दरवाजा 1.00

लिंक रोड रलावता 1.00

सुरसुरा टाउन 1.500

रूपनगढ़ टाउन 1.600

सिलोरा से पिताम्बर की गाल सड़क 1.250

लाडपुरा से गगवाना 2.50

ए.आर. गगवाना से एन.एच. 8 2.70

जाटिया - दांता - बीर 4.00

ए.आर. कायड़ 4.50


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग