अलवर में पत्नी का उसके पति के सामने गैंग रेप, 5 बदमाशों ने ढाई घंटे तक की हैवानियत, सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
अलवरPublished: May 07, 2019 10:21:27 am
अलवर जिले के थानागाजी में 5 दरिंदों ने एक महिला का उसके पति के सामने गैंगरेप कर उसका वीडियो वायरल कर दिया।
अलवर. राजस्थान में एक बेहद शर्मनाक वारदात हुई है। पांच युवकों ने मिलकल पति के सामने ही उसकी पत्नी के साथ बलात्कार कर दिया। घटना अलवर जिले के थानागाजी इलाके की है जहां 5 दरिंदों ने पति को बंधक बनाकर उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बलात्कार करने के बाद युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद पीडि़ता व उसका परिवार सदमे में है। पीडि़ता ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट में उसने बताया कि वह अपने पति के साथ 26 अप्रेल को दोपहर 3 बजे बाइक से तालवृक्ष जा रही थी, तभी थानागाजी-अलवर बाइपास रोड पर दुहार चौगान वाले रास्ते से कुछ ही दूर पर उनकी बाइक के आगे 5 युवकों ने अपनी बाइक लगा दी और उन्हेें रेाक लिया। वे युवक महिला व उसके पति को रेत के बड़े टीलों की तरफ ले गए और वहां उसके पति के साथ मारपीट की, फिर उन्हें बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद पति-पत्नी के जबरन वस्त्र उतरवाए गए और महिला के साथ दुष्कर्म किया।