
Gangrape
अंबिकापुर. करीब 3 महीने पूर्व एक महिला ने युवती के मोबाइल पर कॉल कर कपड़े का नाप लेने के बहाने अंबिकापुर बुलाया। जब युवती आ गई तो उसने 3 युवकों को भी बुला लिया। फिर युवती को चारपहिया वाहन में बैठाकर एक मकान में ले गए। यहां तीनों युवकों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
इस दौरान महिला युवकों का साथ दे रही थी। युवकों के चंगुल से छूटकर युवती अपने घर चली गई। 3 महीने बाद 8 जून को युवती ने कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्राम सेरम्बा निवासी एक युवती अपनी बड़ी बहन के घर अंबिकापुर से लगे ग्राम तकिया में रह रही थी। 10 मार्च को अंबिकापुर की ही संगीता नाम की एक महिला ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। महिला ने युवती से कहा कि शादी पार्टी में काम करने के लिए डे्रस का नाप देना है, इसलिए अंबिकापुर आ जाओ।
महिला की यह बात सुनकर वह थोड़ी ही देर बाद अंबिकापुर पहुंच गई। यहां उसने देखा तो महिला के साथ मीना नाम की युवती भी खड़ी थी। इसी बीच महिला ने कॉल कर वहां 3 युवकों को बुला लिया। तीनों युवक वहां चारपहिया वाहन से पहुंचे।
महिला द्वारा साथ चलने की बात कहने पर युवती वाहन में सवार हो गई। इसके बाद तीनों युवक व महिला उसे लेकर नगर के गांधी चौक के पास स्थित एक कच्चे मकान में ले गए। यहां महिला व तीनों युवकों ने जमकर शराब का सेवन किया।
जबरन शराब पिलाकर किया दुष्कर्म
खुद शराब पीने के बाद युवकों ने युवती को भी जबरन शराब पिला दी। इसके बाद युवती को कमरे में बंद कर तीनों बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला भी इसका साथ दे रही थी। इसके बाद युवती किसी तरह वहां से भाग कर अपने घर चली गई।
पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट 3 माह बाद 8 जून को कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर संगीता व तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 114, 363, 366, 370, 376, 376डी, 366ए, 51, 6, 17, 5 के तहत अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।
Published on:
09 Jun 2018 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
