9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG crime news: बेहोशी की हालत में घर के बाहर मिले मां-बेटा, शरीर पर थे चोट के निशान, महिला की मौत

CG crime news: महिला का पति, छोटा बेटा व बेटी के साथ गया था ससुराल, जबकि महिला अपने दिमागी रूप से कमजोर दो पुत्रों के साथ घर में थी, चचेरे भाई ने मारपीट की दी जानकारी

2 min read
Google source verification
बिलासपुर में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

Demo pic

अंबिकापुर. बलरामपुर जिला के सनावल थाना अंतर्गत एक अधेड़ महिला और मानसिक रूप से कमजोर उसका पुत्र गंभीर स्थिति में घर के बाहर बेहोशी की हालत में मिले। मामला संदेहास्पद (CG crime news) है। दोनों के शरीर में चोट के निशान भी थे, इससे उनके साथ मारपीट की आशंका जताई जा रही है। इधर घायल महिला की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में मौत हो गई, जबकि पुत्र का इलाज जारी है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमरपान निवासी सरस्वतिया विश्वकर्मा पति केतवारू विश्वकर्मा व उसका पुत्र संजय विश्वकर्मा 9 फरवरी की सुबह अचेत अवस्था (CG crime news) में घर के बाहर पड़े थे।

इस संबंध में सरस्वतिया के छोटे बेट विजय विश्वकर्मा ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी को बताया कि 9 फरवरी की अलसुबह वह अपने पिता केतवारू विश्वकर्मा और बहन सीमा विश्वकर्मा के साथ ग्राम सलवाही स्थित ननिहाल गया था। घर में मां और बड़े भाई विनोद विश्वकर्मा और संजय विश्वकर्मा थे।

दोनों भाई विगत 8-10 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार है। 9 फरवरी की सुबह लगभग 6 बजे चचेरा भाई देव कुमार विश्वकर्मा ने उन्हें मोबाइल पर फोन कर घर में मारपीट (CG crime news) होने की जानकारी देते हुए मां और भाई को इलाज कराने के लिए लेकर अस्पताल लेकर जाने कहा।

इसकी सूचना मिलने पर वह अपनी नानी मानमति विश्वकर्मा के साथ अपने घर डुमरपान आया तो मां सरस्वतिया और पास में ही उसका बड़ा भाई संजय घर के बाहर कटहल पेड़ के पास जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़े थे। मां के सिर में चोट का निशान था, जिससे खून निकल रहा था, वहीं भाई भी चोटिल अवस्था में था।

यह भी पढ़ें: Commits suicide: पिता ने बेटी को लगाई डांट, कहा- 10वीं बोर्ड की परीक्षा सिर पर है, पढ़ाई कर लो, तो लगा ली फांसी

CG crime news: महिला को किया गया था रेफर

दोनों को निजी वाहन से वे डिण्डो स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सरस्वतिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने वाड्रफनगर अस्पताल रेफर (CG crime news) कर दिया था। यहां से भी इलाज के बाद उसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें:Sexual harassment: लैंगिक उत्पीडऩ के मामले में कलेक्टर ने प्राचार्य को किया सस्पेंड, शिक्षिका का भी ट्रांसफर

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम

वाड्रफनगर अस्पताल से परिजनों द्वारा उसे देर रात 2.55 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत (CG crime news) घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के पुत्र का बयान लेने के बाद मामले में मर्ग कायम करके पोस्टमार्टम कराया है। मारपीट की घटना को किसने अंजाम दिया, यह पता नहीं चल सका है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग