
young girl raped
अंबिकापुर/कुसमी. वर्ष 2014 में का संपर्क मोबाइल पर एक अंजान युवक से हुआ था। इसके बाद दोनों में बात होने लगी। एक साल बाद युवक युवती के घर पहुंच गया। यहां वह रातभर रुका और शादी का झांसा देकर युवती से पे्रम-संबंध बना लिया।
इसके बाद वह युवती को अपने साथ अपने घर ले गया और यहां रखकर युवती से दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी की बात कही तो वह इनकार करने लगा और उसे वापस घर भेज दिया। कुछ दिन बाद उसने युवती का फोन उठाना ही बंद कर दिया। वह दूसरी जगह शादी की तैयारी कर रहा था।
इसकी खबर जब युवती को लगी तो उसने थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।
जशपुर जिले के बगीचा थानांतर्गत ग्राम बेतरा निवासी आरोपी सुमन नगेशिया का वर्ष 2014 में मोबाइल के माध्यम से बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम जवाहरनगर निवासी 25 वर्षीया युवती से हुआ। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के दोस्त बने और फिर प्यार हो गया।
पे्रम जब परवान चढऩे लगा तो 2 जनवरी 2015 को युवक सुमन नगेशिया युवती से मिलने उसके गांव जवाहरनगर आया। इसके बाद रात में वह युवती के घर पर ही रुक गया। इस दौरान उसने युवती को शादी करने का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया।
सुबह उसने फिर युवती से कहा कि वह उससे शादी करेगा और उसे साथ ले जाना चाहता है। युवक की यह बात सुनकर युवती राजी हो गई और उसके साथ उसके घर चली गई। यहां युवक अपने घर पर युवती को रखकर दुष्कर्म करता रहा। इस बीच जब युवती उससे शादी करने ले लिए कहती तो वह बात को टाल जाता।
शादी से इनकार कर लग गया दूसरे से शादी की तैयारी में
अपने घर पर कई बार दुष्कर्म के बाद उसने युवती को वापस भेज दिया। इसके बाद उसने धीरे-धीरे युवती से फोन पर बातें करना भी बंद कर दिया और शादी से साफ इनकार कर दिया। युवक दूसरे जगह शादी करने की तैयारी में लग गया।
जब यह बात युवती को पता चली तो उसने करौंधा थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी सुमन नगेशिया के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
Published on:
11 Oct 2017 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
