script3 दिन से घर से गायब युवती की जंगल में मिली लाश, हत्या कर फेंकने की आशंका | Girl murder: Missing girl dead body found in forest | Patrika News

3 दिन से घर से गायब युवती की जंगल में मिली लाश, हत्या कर फेंकने की आशंका

locationअंबिकापुरPublished: Mar 06, 2021 05:18:49 pm

Girl murder: युवती के गले में फंसा हुआ था दुपट्टा, जंगल (Forest) की ओर गए ग्रामीणों ने शव देख पहले गांव में फिर पुलिस (Police) को दी सूचना, युवती की हुई शिनाख्त

3 दिन से घर से गायब युवती की जंगल में मिली लाश, हत्या कर फेंकने की आशंका

Dead body in forest

अंबिकापुर. लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम जामडीह के जंगल में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने 19 वर्षीय युवती का शव देखा। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। (Girl murder)
घटना की सूचना पर एएसपी अम्बिकापुर भी पहुंचे थे। युवती की पहचान कर ली गई है। युवती के गले में दुपट्टा भी फंसा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या (Murder) कर उसका शव जंगल में फेंका होगा। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

देवर ने दोस्त के साथ मिलकर भाभी को उतारा मौत के घाट, घर से 2 किमी दूर फेंकी लाश


लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम जामडीह निवासी 19 वर्षीय शाहिना फिरदौसी पिता जाकिर हुसैन 2 मार्च से घर से लापता थी। परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज नहीं कराई थी।
इसी बीच शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव से लगे जंगल में एक युवती का शव देखा। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल गांव के जनप्रतिनिधियों व पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों युवती की पहचान शाहिना के रूप में की। सूचना पर अंबिकापुर एएसपी ओम चंदेल भी मौके पर पहुंचे थे।

पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या, थाने में बोला गिरकर हुई मौत, आरोपी पति को मिला आजीवन कारावास


सड़ चुका था शव
एएसपी ने बताया कि 3 दिन होने के कारण लाश सड़ चुकी है। ऐसे में शरीर पर मारपीट के चोट के निशान का भी पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बताया कि युवती 2 मार्च को अपने घर से बिना बताए गायब थी। परिजन द्वारा इसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी।

हिरासत में लिए गए युवक
युवती के गले में दुपट्टा भी फंसा मिला है, इससे पुलिस भी इसे हत्या (Murder) मान कर जांच कर रही है। शक के आधार पर पुलिस गांव व आस-पास के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो