
Newly marriade girl suicide
अंबिकापुर. एक साल पहले ही एक युवती (Newly marriade commits suicide) की शादी हुई थी। ससुराल में पति से उसका किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इससे तंग आकर 14 जुलाई को वह मायके आई थी। उसने मां से कहा कि वह ससुराल नहीं जाना चाहती है, इस पर मां ने दबाव बनाया कि ससुराल ही उसका घर है।
इससे परेशान होकर उसने मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा ली। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान 5 दिन बाद उसकी मौत (Newly marriade commits suicide) हो गई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
सूरजपुर जिले के ग्राम केतका निवासी 19 वर्षीय सुनीता सिंह (Newly marriade girl suicide) की शादी वर्ष 2018 में राजपुर निवासी राजा राम से हुई थी। शादी के बाद से ही पति से उसकी किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी, इससे वह तंग आ चुकी थी। 14 जुलाई को वह मायके आ गई और मां से कहा कि वह ससुराल नहीं जाएगी।
मां ने पहले तो उसे समझाया कि ससुराल तो उसे जाना ही पड़ेगा। मां द्वारा बार-बार ये बात दोहराए जाने के बाद नवविवाहिता बेटी ने 15 जुलाई को घर में रखा मिट्टी तेल खुद पर उड़ेल लिया और आग लगा (Newly marriade girl suicide) ली। यह देख माता-पिता व अन्य परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।
अंबिकापुर के अस्पताल में तोड़ा दम
गंभीर रूप से झुलसी बेटी को परिजन द्वारा अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 20 जुलाई को उसकी मौत (Newly marriade girl suicide) हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुुरु कर दी है।
Published on:
21 Jul 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
