19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident: मजदूरों से भरे पिकअप का अचानक निकल गया पहिया, रफ्तार थी तेज, पलटने से 1 की मौत, 2 गंभीर

Road accident: पिकअप में सवार होकर आधा दर्जन मजदूर जा रहे थे काम करने, रास्ते में हो गया हादसा, घायल 3 मजदूरों को ले जाया गया अस्पताल, एक को डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

less than 1 minute read
Google source verification
Road accident: मजदूरों से भरे पिकअप का अचानक निकल गया पहिया, रफ्तार थी तेज, पलटने से 1 की मौत, 2 गंभीर

Demo pic

अंबिकापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम काराबेल जायसवाल ढाबा के पास शुक्रवार की सुबह मजदूरों से भरे पिकअप का पहिया अचानक खुलकर निकल गया। तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप पलट (Road accident) गई। हादसे में 3 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अन्य मजदूरों व राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को सीतापुर अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।

अंबिकापुर से शुक्रवार को पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीवाई 6094 में सवार होकर आधा दर्जन मजदूर सीतापुर में मजदूरी करने जा रहे थे। पिकअप में सेंट्रिंग प्लेट भी लोड था। पिकअप (Road accident) फिरोज खान चला रहा था।

पिकअप की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से सुबह करीब 8 बजे सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम काराबेल जायसवाल ढाबा के पास एक पहिया खुलकर बाहर निकल (Road accident) गया। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में तयूब, असफाक और अयूब को गंभीर चोटें आई थीं।

यह भी पढ़ें:Father murder: बेटे ने की पिता की नृशंस हत्या, फिर छोटे भाई को कॉल कर कहा- पापा को मारकर खत्म कर दिया हूं…

Road accident: डॉक्टरों ने 1 को घोषित किया मृत

तीनों (Road accident) को इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने तयूब को मृत घोषित कर दिया। वहीं असफाक और अयूब की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग