युवती ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मचाया हंगामा, महिला स्टाफ को पत्थर से मारा- देखें Video
अंबिकापुरPublished: Jun 10, 2023 09:01:23 pm
Ruckus by girl in hospital: सिर में चोट लगने के बाद संजीवनी 108 की मदद से लाया गया था मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बार-बार संजीवनी वाहन के नीचे लेट जा रही थी युवती


Young girl ruckus in Medical college hospital
अंबिकापुर. Ruckus by girl in hospital: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार की दोपहर एक युवती ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान उसने अस्पताल की महिला स्टाफ को पत्थर भी मारा। बार-बार वह संजीवनी 108 वाहन के नीचे लेट जा रही थी। काफी देर तक चले घटनाक्रम के बाद में अस्पताल सहायता केंद्र में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी द्वारा युवती को पकड़ा गया। युवती का अस्पताल में इलाज जारी है।